* कृषि विभाग ने जांच हेतु भेजा था सैंपल
अमरावती /दि.13– विगत 19 अगस्त को कृषि विभाग के पथक ने माहुली जहांगिर स्थित एक गोदाम से करीब 2 करोड रुपयों की खाद के स्टॉक को जब्त किया था. जिसकी गुणवत्ता जांच हेतु कृषि विभाग ने 8 सैंपलों को गुणनियंत्रक प्रयोगशाला के पास भिजवाया था. जहां से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जब्त की गई खाद अप्रमाणित रहने की बात स्पष्ट हुई है.
बता दें कि, कृषि विभाग द्बारा की गई कार्रवाई के बाद इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने दुसरे ही दिन 30 पुलिस कर्मियों की एसआईटी स्थापित की थी और एसआईटी के पथकों ने मध्य प्रदेश के जबलपुर तथा तेलंगणा के हैदराबाद सहित अन्य कई शहरों में जाकर छापामार कार्रवाई की गई. साथ ही जबलपुर में अप्रमाणित खाद का उत्पादन जारी रहने की बात उजागर होने के चलते कृषि सहसंचालक ने अपराध दर्ज करने का आदेश जारी किया. जिसके चलते जबलपुर में अप्रमाणित खाद उत्पादक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है और तेलंगणा से कई दस्तावेज जब्त किए गए है. इस मामले में पुलिस की जांच अब भी जारी है. वहीं दूसरी ओर उक्त खाद अप्रमाणित रहने की रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के चलते यह स्पष्ट हो गया है कि, अमरावती जिले सहित आसपास के जिलों मेें अप्रमाणित खाद की विक्री हो रही थी. इस खाद में फसलों के लिए पोषक व आवश्यक रहने वाले घटक पर्याप्त प्रमाण में नहीं है. जिसके चलते इस खाद का फसलों को फायदा नहीं हो सकता है. जिससे किसानों का नुकसान भी हो सकता है.
* जिस समय हमने कार्रवाई की थी, उसी समय उक्त खाद अप्रमाणित रहने का अनुमान हो गया था. वहीं अब जांच हेतु भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि, उक्त खाद अप्रमाणित ही थी.
– उद्धव भायेकर,
खाद निरीक्षक व कृषि अधिकरी,
अमरावती पंस.