अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वह सात लोगों की गैंग

मामला युवती को शादी के नाम पर चार बार बेचने का

* अमरावती की दो महिलाएं राजस्थान पुलिस की हिरासत में
* विवाह लगाने का झांसा, धोखाधडी का केस
अमरावती/दि.2- फ्रेरजपुरा थाना अंतर्गत महादेवखोरी की प्रिया कॉलोनी में रहने वाली महिला को शनिवार सुबह राजस्थान के स्वरुप गंज थाने की पुलिस द्बारा डिटेन करने के मामले में भयंकर खुलासे हो रहे हेैं. यह सात लोगों का गिरोह रहने और कई लोगों को युवती से विवाह कराने के नाम पर ठगे जाने की आशंका जांच अधिकारी ने व्यकत की ह््ै. इस बीच राजस्थान पुलिस अमरावती से दो महिलाओं को कब्जे में लेकर राजस्थान ले गई है. वहां उनका कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है. अमरावती मंडल को सूत्रों ने बताया कि महिला के साथ अन्य आधा दर्जन लोग इस मामले में लिप्त हैं.
महिला पर एक ही युवती को विवाह कराने के नाम पर 4 लोगों को डेढ-डेढ लाख रुपये में बेचे जाने का आरोप किया जा रहा है. परिसर के लोगों ने भी उक्त महिला के विरुध्द पुलिस को निवेदन कर गंभीर आरोप किए थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला को उसके किराए के घर से डिटेन करते समय कथित युवती भी वहां मिली.
जानकारी के अनुसार राजस्थान के स्वरुप गंज थाने में एक युवक ने अपने साथ शादी के नाम पर धोखा होने की शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने अमरावती निवासी आरोपी महिला को खोज निकाला. शनिवार सुबह राजस्थान पुलिस का दल फ्रेजरपुरा थाना पहुंचा. इस दल ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर महिला के प्रिया कॉलोनी निवास से उसे डिटेन किया. उससे पूछताछ चल रही है.

Back to top button