अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘उस’ सराफा व्यवसायी ने की अपनी दुकान खाली

सराफा के करवा मार्केट से लगकर दुकान का सामान हटाया

* कई छोटे-बडे सराफा व्यापारियों को लगा चुका है चूना
* मुंबई की एलटी मार्ग पुलिस का दल भी आएगा अमरावती
अमरावती/दि. 27 – गत रोज मुंबई के जवेरी बाजार में व्यवसाय करनेवाले दो सराफा व्यापारियों ने अमरावती के एक सराफा व्यापारी द्वारा अपने साथ करीब 7 से 8 करोड रुपयों की जालसाजी किए जाने की फरियाद ग्रामीण पुलिस के एक बडे अधिकारी के पास की थी. जिसमें बताया गया था कि, अमरावती के अनासाने नामक सराफा व्यापारी ने मुंबई के 4-5 सराफा व्यापारियों से करीब 8-9 किलो सोना लिया था. जिसका अब तक भुगतान भी नहीं किया गया है. साथ ही अनासाने नामक सराफा व्यापारी द्वारा लगभग 7 से 8 करोड रुपए का पेमेंट लटकाकर रखा गया है. जिसे लेकर मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. पता चला है कि, इस मामले के सामने आते ही स्थानीय सराफा बाजार में करवा मार्केट के निकट किराए की दुकान लेकर सराफा व्यवसाय करनेवाले अनासाने नामक व्यक्ति ने आज दोपहर तक अपनी किराए की दुकान को खाली कर दिया. साथ ही वह दुकान में रखे अपने पूरे साजो सामान को निकालकर अपने साथ ले गया. ऐसे में पूरे सराफा बाजार में इस वक्त इसी घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
वहीं दूसरी ओर पता चला है कि, अमरावती के अनासाने नामक सराफा व्यापारी के खिलाफ पहले से अपने पास एफआईआर दर्ज रहने के चलते अब मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन का एक दल जल्द ही अमरावती आनेवाला है. जो मुंबई के सराफा व्यापारियों को करोडो रुपयों की चपत लगानेवाले अनासाने नामक सराफा व्यवसायी की तलाश करने के साथ ही स्थानीय सराफा व्यवसायियों से इस बारे में पूछताछ करते हुए मामले की जांच करेगा.

Related Articles

Back to top button