अमरावती

अब तक पकड में नहीं आया ‘वह’ तेंदूआ

पाठ्यपुस्तक मंडल परिसर में अब भी कायम है दहशत

* कुछ रास्तों को आवाजाही के लिए किया गया बंद
* वनविभाग ने मनपा को साफ-सफाई के लिए दिया पत्र
अमरावती/दि.21– स्थानीय विदर्भ महाविद्यालय के पीछे स्थित पाठ्यपुस्तक मंडल परिसर में विगत 15 दिनों से ठिया जमाए बैठे तेंदूए को अब तक पकडा नहीं जा सका है. जिसके चलते इस परिसर में रहने वाले लोगों में अब भी तेंदूए को लेकर अच्छी खासी दहशत देखी जा रही है. वहीं वन विभाग ने विएमवि परिसर के कुछ अंतर्गत रास्तों की जेसीबी मशीन से खुदाई करते हुए उन्हें आम नागरिकों व वाहनों की आवाजाही के लिहाज से बंद कर दिया है. साथ ही इस परिसर में साफ-सफाई करने हेतु मनपा प्रशासन को पत्र भी जारी किया है.
उल्लेखनीय है कि, इस परिसर में अपना ठिकाना बनाए बैठे तेंदूए की खोज हेतु वनविभाग के कर्मचारियों द्बारा दिन-रात गश्त लगाई जा रही है. परंतु विएमवि एवं पाठ्यपुस्तक मंडल के विस्तीर्ण परिसर में जगह-जगह तटिली झाडियां व झुरमूट है. जिनकी आड लेकर तेंदूए के छिपे रहने का अनुमान वनविभाग द्बारा जताया गया है.

साथ ही पूरा दिन छिपे रहने के बाद यह तेंदूआ देर शाम अथवा रात के समय शिकार की तलाश में अपने ठिकाने से बाहर निकालकर रिहायशी बस्तियों की ओर जाता है तथा सडकों पर आवारा घुमने वाले कुत्तों का शिकार करता है. ऐसी भी संभावना जताई गई है. 2 दिन पूर्व पाठ्यपुस्तक मंडल कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में उक्त तेंदूआ दिखाई देने की जानकारी मिलते ही वन विभाग ने आवश्यक उपाय करने शुरु कर दिए है. जिसके पहले चरण में पाठ्यपुस्तक मंडल व विएमवि के आसपास रहने वाले रिहायशी इलाकों की सडकों को जेसीबी मशीन की सहायता से खोद दिया गया, ताकि इस ओर कोई भी व्यक्ति अपना वाहन लेकर न आ पाए. साथ ही इस परिसर में रहने वाली गंदगी एवं झाडियों के झुरमूट को साफ करने हेतु वन विभाग ने मनपा को पत्र भेजा है. वहीं उपवन संरक्षक अमित मिश्रा ने भी इस परिसर को भेंट देते हुए यहां के हालात का जायजा लिया.

Back to top button