पति से ‘वह’ मुलाकात साबित हुई आखिरी
‘खुशखबर’ की खुशी भी दुर्घटना में हुई खत्म
अमरावती/दि.24 – गत रोज सेमाडोह के पास पुल से नीचे नाले में चावला ट्रैवल्स की निजी बस गिरने के चलते हुए हादसे में अमरावती निवासी डॉ. पल्लवी कदम (32) की भी मौत हुई थी. जिनका इसी वर्ष 11 जुलाई को एमआईडीसी परिसर में रहनेवाले राहुल इंगोले से विवाह हुआ था और 8 दिन पहले ही डॉ. पल्लवी के गर्भवती रहने की जानकारी सामने आयी थी. इस खुशखबर के चलते कदम व इंगोले परिवार में जबर्दस्त खुशी की लहर थी, लेकिन गत रोज हुए हादसे ने उस खुशी के साथ साथ डॉ. पल्लवी को भी कदम व इंगोले परिवार से छीन लिया.
जानकारी के मुताबिक मूलत: वर्धा जिले की आष्टी तहसील के निवासी डॉ. पल्लवी कदम विगत दो वर्षों से मेलघाट के चिचघाट स्थित ्रप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत थी तथा विवाह से पहले वे चिचघाट में ही रहकर अपनी ड्यूटी किया करती थी. परंतु विगत 11 जुलाई को अमरावती निवासी राहुल इंगोले के साथ विवाह होने के बाद वे अमरावती में रहते हुए रोजाना अमरावती से चिचघाट आना-जाना किया करती थी. इसके तहत वे रोजाना सुबह 5 बजे चावला ट्रैवल्स की निजी बस के जरिए अमरावती से चिचघाट हेतु रवाना होती थी. 8 दिन पहले ही डॉ. पल्लवी व राहुल इंगोले नामक दम्पति के जीवन में एक कली खिलने की ‘गुड न्यूज’ सामने आयी थी. जिसके चलते डॉ. पल्लवी सहित उनके मायके व ससुराल वालों की खुशी का ठिकाना न रहा. सोमवार की सुबह राहुल इंगोले ने हमेशा की तरह अपनी पत्नी डॉ. पल्लवी को निजी ट्रैवल्स की बस पर लाकर छोडा और डॉ. पल्लवी ने भी स्मित हास्य करते हुए अपने पति को ‘बाय बाय’ किया. लेकिन यह उन दोनों की अंतिम मुलाकात साबित हुई. क्योंकि इसके करीब डेढ घंटे बाद ही चावला ट्रैवल्स की वह बस सेमाडोह के निकट हादसे का शिकार हो गई. जिसमें डॉ. पल्लवी की मौके पर ही मौत हुई. पश्चात डॉ. पल्लवी का शव शाम 6 बजे पोस्टमार्टम के बाद उनके एमआईडीसी परिसर स्थित निवासस्थान पर लाया गया. इस समय इंगोले परिवार के निवासस्थान पर लोगों की अच्छी खासी भीड उमड गई थी. जिसके उपरान्त डॉ. पल्लवी की अंतिम यात्रा निकालते हुए उनके पार्थिव पर हिंदू मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किये गये.