* जिला प्रमुख चोरपगार ने कहा दर्ज करें अपराध
दर्यापुर/ दि. 13- वंचित बहुजन आघाडी के सर्वेसर्वा प्रकाश उर्फ बालासाहब आंबेडकर के नाम पर समाज माध्यमों में झूठी पोस्ट, फेक संदेश डाले जाने की शिकायत जिला प्रमुख संजय चोरपगार और उपप्रमुख सदानंद नागे ने पुलिस में की है. अपनी शिकायत में दोनों नेताओं ने इस प्रकार के झूठे संदेश फैलानेवालों पर कार्रवाई करने की मांग दर्यापुर के थानेदार का सौंपी शिकायत में की. संबंधित पर अपराध दर्ज करने का अनुरोध वंचित ने किया है.
संजय चोरपगार की शिकायत में कहा गया कि सोशल मीडिया पर झूठा और आपत्तिजनक पोस्ट करनेवालों पर तत्काल सायबर अपराध दर्ज किया जाए. इस शिकायत मेेंं कहा गया कि बालासाहब आंबेडकर के नाम से झूठी पोस्ट की गई.् जिसमें भाजपा युति को वोट देने और कांग्र्रेस आघाडी को वोट न देने और वंचित बहुजन आघाडी को मतदान करने एवं केवल मतदान न करते हुए विधायक चुनकर लाने संबंधी शरारतपूर्ण पोस्ट रहने की बात शिकायत में कही गई है. बालासाहब आंबेडकर का नाम पोस्ट डालने वाले व्यक्ति ने किया है. इस व्यक्ति की जांच कर उस पर अपराध दर्ज करने की मांग वंचित बहुजन आघाडी ने की है.