* प्रशासन ने जारी किया आदेश
अमरावती/दि.6– विगत दिनों बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने मासोद परिसर के मौजा परसोडा स्थित निलेश देविदयाल चौरसिया की गिट्टी खदान पर राजस्व एवं पुलिस कर्मचारियों के साथ छापा मारा था. साथ ही आरोप लगाया था कि, इस खदान में गैरकानूनी तरीके से जिलेटीन जैसे विस्फोटकों का प्रयोग किया जा रहा है. पश्चात जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच पडताल करने के बाद आज 6 जनवरी को एक आदेश जारी करते हुए अगले आदेश तक इस खदान में खुदाई कार्य करने पर स्थगिती लगा दी है.
इस संदर्भ में अपर जिलाधीश रामदास सिध्दभट्टी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, मामले की पडताल हेतु गठित जांच समिती के समक्ष चौरसिया स्टोन इंडस्ट्रीज की ओर से निलेश चौरसिया द्वारा पेश किया गया स्पष्टीकरण समाधानकारक नहीं है. साथ ही जांच समिती ने यह भी पाया है कि, संबंधित खदान संचालक द्वारा प्रशासन की ओर से तय किये गये नियमों व मानकों का बडे पैमाने पर उल्लंघन भी किया गया है. ऐसे में जब तक इस पूरे मामले में खदान धारक द्वारा पुरे नियमोें व दस्तावेजों की पूर्तता नहीं की जाती, तब तक इस खदान में खुदाई कार्य पर स्थगिती लागू रहेगी.