अमरावती

‘वह’ नाबालिग करता था रेकी

पुलिस दल अंबाडा में दाखल, नाबालिग बाल सुधारगृह में

अमरावती/दि.26 – राजापेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत माधव नगर में पति पत्नी को बंदुक का धाक दिखाकर उनपर चाकू हमला किया. यह डाका डालते समय पुलिस व्दारा हिरासत में लिया गया 16 वर्षीय नाबालिग घर के बाहर नजर रख रहा था, इस तरह की जानकारी शहर क्राईम ब्रांच शाखा की जांच में सामने आयी है. पुलिस ने उसके उम्र का दाखला जांच लिया है. वह नाबालिग रहने की बात ध्यान में आने से दल ने उसे बाल सुधारगृह में रवाना किया. घर में दो वर्ष किरायादार के रुप में रहने वाला गिरफ्तार आरोपी समीर शहा नजीर शहा (अंबाडा, मोर्शी) को राजापेठ पुलिस ने न्यायालय के सामने पेश किया. उसे 26 जून तक पुलिस हिरासत मिली है.
माधव नगर के स्वर्णकार प्रदीप माथने के घर 7 नवंबर 2020 की रात सशस्त्र डाका पडा था. समीर व अन्य फरार आरोपियों ने घर में घुसकर साहित्य की फेंकफाक कर पैसे व सोना लूटा. घर में रहने वाली शुभांगी माथने के हाथ बांधे गए. उन्होंने सोना कहा कहा है इस बारे में पूछा. डर के मारे उन्होंने सोना निकाल दिया. किंतु कुछ समय में पति घर आये. घर में चोर रहने की भनक लगते ही उन्होंने भी होहल्ला मचाया था. इसमें से एक आरोपी ने दोनों पर भी बंदुक रोककर उनपर चाकू हमला किया. इसमें पति पत्नी जख्मी हुए. उसके बाद आरोपी भाग निकले. किंतु एक दुपहिया चालक आडा आने से उन्होंने हवा में दो फायर कर वह दुपहिया लेकर भाग निकले. शेष फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. एक आरोपी अन्य राज्य का रहने की जानकारी दल ने दी है.

चोरी गया माल फरार आरोपी के पास

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. किंतु माथने के घर पर पडे डाके में चोरी गया सोना व पैसे इस तरह कुल 3 लाख 86 हजार रुपयों का माल यह फरार दो आरोपियों के पास है. जिससे आरोपी भले ही गिरफ्तार हुए हो फिर भी माल अब तक जब्त नहीं किया गया. फरार आरोपी के पास मामले में इस्तेमाल की गई बंदूक रहने की जानकारी पुलिस ने दी.

Related Articles

Back to top button