अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘उस’ नाबालिग के गर्भ की होगी डीएनए जांच

15 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या

* पीएम रिपोर्ट से हुआ था नाबालिग के गर्भवती रहने का खुलासा
अमरावती/दि. 19 – विगत 15 फरवरी को नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत टाकली जहांगीर गांव में रहनेवाली 15 वर्षीय नाबालिग लडकी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि, उक्त नाबालिग लडकी गर्भवती थी. ऐसे में पुलिस द्वारा अनुमान लगाया गया है कि, गर्भवती हो जाने की वजह से बदनामी का भय रहने के चलते संभवत: उक्त नाबालिग ने यह आत्मघाती कदम उठाया, जिसके चलते अब पुलिस ने उक्त नाबालिग के गर्भ का सैम्पल लेकर उसे डीएनए जांच हेतु भिजवाया है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि, उक्त नाबालिग के गर्भवती होने के लिए कौन जिम्मेदार था तथा किसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे.
इसके साथ ही अब यह जानकारी भी सामने आई है कि, नांदगांव पेठ पुलिस द्वारा उक्त 15 वर्षीय नाबालिग के मोबाइल का सीडीआर खंगालने के साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाऊंट को भी खंगाला जा रहा है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि, उक्त नाबालिग किसके साथ ज्यादा संपर्क में थी और उसकी किससे क्या बातचीत व चैटिंग हो रही थी. साथ ही पुलिस ने उक्त 15 वर्षीय नाबालिग के साथ प्रत्यक्ष संपर्क में रहनेवाले उसके रिश्तेदारों व दोस्तों सहित टाकली जहांगीर गाववासियों से भी पूछताछ करते हुए उनके बयान दर्ज करने शुरु कर दिए है. ताकि इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया जा सके और उक्त नाबालिग के दुराचारी को पकडा जा सके.

Back to top button