‘वह’ हार था पाकिस्तानी एक्ट्रेस नसरीन कुरैशी का
देश के सबसे बडे मीट कारोबारी मोईन कुरैशी की पत्नी है नसरीन
* अजमेर में जियारत के दौरान हुआ था 20 लाख का हार चोरी
* अमरावती निवासी महिला हुई थी चोरी के मामले में गिरफ्तार
* मामले की जांच के लिए अजमेर पुलिस आयी थी अमरावती
अमरावती/दि.25- विगत 9 मई को राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती यानी गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत करने आयी दिल्ली निवासी महिला की हैण्डबैग से करीब 20 लाख रूपये मूल्य के हीरेजडित सोने के आभूषण चुरा लिये गये थे. पश्चात मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अजमेर पुलिस ने पता लगाया कि, चोरी की वारदात में लिप्त महिला व पुरूष महाराष्ट्र के अमरावती शहर निवासी है. ऐसे में विगत 19 मई को अजमेर पुलिस का दल अमरावती पहुंचा था और यहां पर स्थानीय गाडगेनगर पुलिस की सहायता से हबीब नगर नंबर 2 में रहनेवाली समीना परवीन नामक महिला को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही उसके पति सैय्यद वसीम अली सहित दो अन्य लोगों को इस मामले में नामजद किया गया था. वहीं समीना परवीन नामक महिला के पास से हीरेजडित सोने के आभूषण भी बरामद किये गये थे. यह महिला इस हार को बेचने की फिराक में थी और उसे तोडकर अलग-अलग स्थानों पर बेचने की कोशिश कर रही थी. वहीं अब पता चला है कि, जिस महिला का हार अजमेर की दरगाह से समीना परवीन ने चुराया था, वह महिला पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी है और दिल्ली निवासी देश के सबसे बडे मीट कारोबारी मोईन कुरैशी की पत्नी है. जिनका नाम नसरीन कुरैशी है.
जानकारी के नसरीन कुरैशी विगत 9 मई को अपने पति मोईन कुरैशी के साथ अजमेर की दरगाह में जीयारत करने के लिए आयी थी. इस समय दरगाह के भीतर काफी भीडभाड थी. जिसका फायदा उठाते हुए नसरीन कुरैशी की 20 लाख रूपये के गहनों से भरी हैण्डबैग को पार कर दिया गया. इस बात की जानकारी मिलते ही कुरैशी परिवार द्वारा तुरंत नजदिकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई और पुलिस ने दरगाह परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें कुछ संदिग्ध महिलाएं नजर आयी. ऐसे में पुलिस उन महिलाओं का पीछा करते हुए एक होटल तक पहुंची, तो पता चला कि, वे महिलाएं होटल का कमरा खाली कर पहले ही चली गई है. पश्चात पुलिस ने होटल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों सहित शहर के सभी रास्तों और शहर से बाहर आने-जानेवाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. जिनके जरिये अजमेर पुलिस को पता चला कि, चोरी की वारदात में शामिल महिला महाराष्ट्र के अमरावती जिले की रहनेवाली है. पश्चात अजमेर पुलिस का एक दल अमरावती पहुंचा. जिसने यहां की गाडगेनगर पुलिस की सहायता से हबीब नगर परिसर में रहनेवाली समीना परवीन सैय्यद वसीम अली नामक महिला को अपनी हिरासत में लिया था. जिसके पास से नसरीन कुरैशी का 20 लाख रूपये मूल्यवाला हार बरामद करते हुए अजमेर पुलिस इस महिला को अपने साथ राजस्थान ले गई. वहीं जानकारी मिली है कि, समीना परवीन के साथ चोरी की इस वारदात में और 2 से 3 लोगों का समावेश था. जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
बता दें कि, विगत 19 मई को अमरावती पहुंची राजस्थान पुलिस की टीम द्वारा चोरों के हुलिये को लेकर दी गई जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय के गाडगेनगर पुलिस थाने के पथक ने हबीब नगर नंबर 2 में रहनेवाले वसीम अली के घर पर छापा मारा था. किंतु वह घर पर नहीं मिला. इस समय जानकारी मिली थी कि, चोरी की वारदात को अंजाम देते समय वसीम की पत्नी समीना परवीन भी उसके साथ थी. जिसकी खोज करने पर पता चला कि, वह असीर कालोनी में रहनेवाले अपने भाई के घर पर है, जहां पर दबीश देते हुए पुलिस ने समीना परवीन को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके भाई के यहां से चोरी की वारदात में प्रयुक्त एमएच-12/केएन-2579 क्रमांक की पांच लाख रूपये मूल्यवाली टवेरा कार को भी जप्त किया. साथ ही समीना परवीन वसीम अली को अपनी हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर 20 लाख रूपये मूल्य के गहनोें को भी बरामद किया गया, जिसमें हीरे जडित सोने का हार, एक हीरे की अंगूठी, हीरे जडीत कान के दो टॉप व सफेद हीरेवाली रिंग का समावेश था.
शादी के बाद भारत में बस गईं नसरीन
पता चला है कि, नसरीन खान पाकिस्तानी मूल की हैं, जो शादी से पहले पाकिस्तान की एक्ट्रेस थीं और उन्होंने पाकिस्तान की कई छोटी फिल्मों और ड्रामा में रोल किए. नसरीन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. देश के सबसे बडे मीट कारोबारी व कानपुर के रहनेवाले मोईन कुरैशी के साथ शादी के बाद नसरीन भारत में बस गईं. उल्लेखनीय यह भी है कि, मोईन कुरैशी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए थे. इस केस में सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ मोईन कुरैशी से 3 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी. वहीं अब अजमेर के दरगाह शरीफ थाना प्रभारी दलवीर सिंह ने बताया कि, अजमेर की दरगाह से चुराया गया हार बरामद कर लिया है और अब इस हार की तस्दीक के लिए पीड़िता यानी नसरीन कुरैशी को बुलाया जाएगा.