‘उस’ शिक्षक की पत्नी ने भी दर्ज कराई पथ्रोट थाने में शिकायत
पति को झूठे मामले में फंसाकर कार की तोडफोड करने का लगाया आरोप

अमरावती /दि.7- विगत दिनों पथ्रोट थाना क्षेत्र अंतर्गत शिंदी गांव स्थित जनता हाईस्कूल में शिक्षक के तौर पर कार्यरत रहने वाले संदीप पाचपोर (54, कांडली, परतवाडा) के खिलाफ शाला की एक छात्रा के साथ छोडछाड का आरोप लगाते हुए संतप्त भीड ने उनकी कार के साथ तोडफोड की थी. इस मामले में संबंधित शिक्षक को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत के तहत जेल भी भेजा गया है. वहीं अब उक्त शिक्षक की पत्नी ने पथ्रोट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि, उसके पति को कुछ लोगों द्वारा व्यक्तिगत कारणों के चलते झूठे मामले में फंसाया गया है. साथ ही जानबूझकर उनकी दो कारों के साथ तोडफोड करते हुए उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी गई है.
शिकायतकर्ता महिला द्वारा बताया गया है कि, उसके पति शिंदी स्थित जनता हाईस्कूल में शिक्षक के तौर पर काम करते है और रोजाना अपनी नेक्सॉन कार क्रमांक एमएच-27/बीझेड-9928 से स्कूल आना-जाना करते है. दो दिन पूर्व स्कूल जाने के बाद उसके पति ने उसे फोन करते हुए बताया कि, स्कूल के ऑफिस में उसके पति के खिलाफ कोई मिटींग चल रही है. जिसके चलते शिकायतकर्ता महिला भी अपनी पंच कार क्रमांक एमएच-27/डीएल-1694 लेकर अपनी की स्कूल पहुंची. जहां पर उसे स्कूल के प्रांगण में 10-15 लोगों की भीड इकठ्ठा दिखी. इस बारे में मुख्याध्यापक से पूछताछ करने पर उसे बताया गया कि, उसके पति ने स्कूल में पढने वाली एक छात्रा से छेडछाड की है. इसी समय कुछ लोगों ने उसके पति की नेक्सॉन कार के साथ तोडफोड करनी शुरु कर दी. इस समय शिकायतकर्ता महिला द्वारा ऐसा करने से मना करने पर भीड में शामिल कुछ लोगों ने उससे अश्लील गालीगलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और उसकी पंच कार के साथ भी तोडफोड करते हुए दोनों वाहनों का 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान किया. इस शिकायत के आधार पर पथ्रोट पुलिस ने 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189 (2), 296, 324 (4) व 351 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.