‘उस’ घटना का शहर के पत्रकारों ने किया निषेध
कल संभागीय आयुक्त व जिलाधीश को सौंपा जायेगा निवेदन
* कल अभिराम देशपांडे व समीर ठाकुर दर्ज करायेंगे शिकायत
अमरावती/दि.11- दो दिन पूर्व अमरावती से प्रकाशित होनेवाले मराठी दैनिक जनमाध्यम के सहसंपादक अभिराम प्रदीप देशपांडे व अकोला आवृत्ति के उपसंपादक समीर ठाकुर को विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा द्वारा कथित तौर पर धमकाये जाने का मामला सामने आया था. इसे लेकर खुद दैनिक जनमाध्यम द्वारा विस्तार के साथ खबर प्रकाशित की गई थी. जिसके बाद स्थानीय मीडिया में पुलिस प्रशासन को लेकर रोष की लहर व्याप्त हो गई. साथ ही स्थानीय प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी संपादकों, पत्रकारों व संवाददाताओें ने एक साथ लामबंद होते हुए दैनिक जनमाध्यम के पक्ष में आवाज उठाने का निर्णय लिया. इसे लेकर आज स्थानीय सिटी न्यूज के कार्यालय में शहर के सभी संपादकों व मीडिया कर्मियों की एक बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से इस पूरी घटना को लेकर एक निषेध प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही यह भी तय किया गया कि, कल शहर के सभी पत्रकारों द्वारा एक साथ मिलकर संभागीय राजस्व आयुक्त व जिलाधीश से मुलाकात करते हुए उन्हें निवेदन सौंपा जायेगा व मामले से अवगत कराया जायेगा. साथ ही कल ही अभिराम देशपांडे व समीर ठाकुर द्वारा खुद को धमकाये जाने के मामले में पुलिस शिकायत भी दर्ज करायी जायेगी.