अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘उस’ महिला की प्रसूति सकुशल

डफरीन में चल रहा उपचार

* फीटस इन फीटू का मामला
* नवजात के पेट से अर्भक निकालने ऑपरेशन
अमरावती/दि. 3 – बुलढाणा जिले के चर्चित फीटस इन फीटू प्रकरण में जिला स्त्री अस्पताल में शनिवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उसकी प्रसूति सफलतापूर्वक की. जिला शल्यचिकित्सक डॉ. भागवत भुसारी ने बताया कि, मां और बच्चे दोनों की स्थिति ठीक है. बच्चे का आगे का इलाज अमरावती में किया जा रहा है. उसके पेट से अर्भक निकालने के लिए ऑपरेशन किए जाने की जानकारी चिकित्सकों ने दी. यह उपचार डॉ. प्रशांत पाटिल के मार्गदर्शन में डॉ. संतोष वानखेडे, डॉ. प्रसाद अग्रवाल, डॉ. सुरेखा मेहेर और संजीवनी वानेरे ने प्रसूति सफल की. उपरांत महिला को अमरावती लाया गया और उसके नवजात की चिकित्सा शुरु की जा रही है.
32 बरस की महिला के गर्भ में और एक गर्भ होने का निदान हुआ था. मेडिकल भाषा में इसे फीटस इन फीटू कहा जाता है. यह गर्भ भी 35 सप्ताह से अधिक विकसित होने का खुलासा सोनोग्राफी और अन्य चिकित्सीय जाचं में हुआ था. बच्चे के पेट के गर्भ को निकालने का काम अब अमरावती में किया जा रहा है. उसमें कुछ अवयव गर्भ जैसी होने का भी पता चला था. जिसके बाद यह मामला देश में चर्चित हुआ. बताया गया कि, फीटस् इन फीटू जैसे देश में अब तक 15 से 20 केसेस हुए हैं.

Back to top button