अंजनगांव बारी/दि.14– बडनेरा ग्रामीण के अंजनगांव बारी चावडी चौक स्थित जिला परिषद कन्या शाला बंद करने के निर्णय का व्यापक विरोध किया गया था. महीने भर बाद संशोधित आदेश पारित किया गया है. जिसके अनुसार शाला का उसी जगह नवनिर्माण किया जाएगा. इस बारे में समाजसेवी नितिन कदम ने बडे प्रयत्न किए थे. फालोअप किया था. शाला को नहीं हटाए जाने के निर्णय से विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके पालक भी प्रसन्न हो गए हैं. पालकों ने नितिन कदम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है.
* क्या कहा कदम ने
नितिन कदम ने कहा कि प्रस्तावित जगह के विरोध में खडी की गई लडाई सफल रही है. यह मेरे अकेले की विजय नहीं है. पालकवर्ग भी उतना ही भागीदार है. अन्याय होने की बात ध्यान में आते ही आंदोलन के साथ व्यवस्था का सामना करने की तैयारी की थी. लोकशाही भावना की कद्र होनी चाहिए.