गग्गड निवास पर शुरु हुआ 108 तुलसी परिक्रमा का दौर
तुलसी सहित विभिन्न पवित्र वृक्षों की परिक्रमा का अवसर उपलब्ध
* सभी के लिए खुले है ‘शिवप्रसाद’ में तुलसीधाम के द्वार
अमरावती /दि.17- कार्तिक माह में तुलसी, बरगद, पीपल, औदुम्बर, आंवला, केला व शमीवृक्ष सहित पथवारी की पूजा और परिक्रमा का महत्व शास्त्रों में उल्लेखित है. इस बात के मद्देनजर स्थानीय मांगीलाल प्लॉट में रहने वाले गग्गड परिवार में अपने घर के आंगन में इन सभी वृक्षों को गमलों में रोपित कर पवित्र कार्तिक मास के धार्मिक कार्य संपन्न कराने की व्यवस्था की है और अपने द्वारा रोपित पौधों की पूजा व परिक्रमा करने हेतु अपने घर के दरवाजे सभी के लिए खुले रखे है. इसके तहत कार्तिक बदी एकम यानि गुरुवार 17 अक्तूबर से रोजाना सुबह 6 से 9 बजे के दौरान तीन घंटों के दौरान सभी समाज की महिलाएं रामेश्वर जगदीश गग्गड के मांगीलाल प्लॉट स्थित निवासस्थान ‘शिवप्रसाद’ पर पहुंचकर 108 तुलसी की परिक्रमा का पूजन का लाभ ले सकती है.
आज 17 अक्तूबर से शुरु हुए इस उपक्रम के तहत पहले ही दिन गग्गड परिवार के निवासस्थान पर कई महिलाएं तुलसी पूजन व परिक्रमा हेतु पहुंची. जिनमें विभिन्न समाजों की महिलाओं का समावेश रहा. जिनका गग्गड परिवार की ओर से आशा गग्गड, कांता गग्गड, नम्रता गग्गड व दिपीका गग्गड द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया गया. साथ ही गग्गड परिवार की महिलाओं ने शहर की सभी महिलाओं से आग्रहपूर्ण निवेदन किया है कि, वे रोजाना सुबह 6 से 9 बजे तक तीन घंटे के दौरान उनके निवासस्थान पर पहुंचकर 108 तुलसी की परिक्रमा का पूजन का लाभ लें.