11वीं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अब होगी प्रथम प्राधान्य फेरी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – महानगर पालिका क्षेत्र के कनिष्ठ महाविद्यालय में कक्षा 11 वीं के लिए चलाई जा रही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए शासन व्दारा निर्णय लिया गया है. जिसके चलते प्रथम आने वाले प्रथम प्राधान्य (एफसीएफएस) फेरी को मान्यता दी गई है. इतना ही नहीं तो प्रवेश प्रकिया चलाने के निर्देश भी पत्र के माध्यम से राज्य शासन के उपसचिव राजेंद्र पवार ने विभागीय शिक्षण उपसंचालक व जिला परिषद माध्यमिक विभाग के शिक्षाधिकारी को दिये है. कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई असामान्य परिस्थिति देखते हुए चालू शैक्षणिक वर्ष के लिए जुलाई महिने से ही प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत हुई है. 11वीं ऑनलाइन प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम चरण में नियमित फेरि के अलावा प्रथम आने वाले को प्रथम प्राधान्य फेरी चलाने का शासन व्दारा निर्णय लिया गया है.
-
टाईम टेबल घोषित नहीं
प्रथम आने वाले प्रथम प्राधान्य फेरी चलाने संदर्भ में शासन से पत्र आया है, लेकिन अभी तक शासन की ओर से प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम नहीं आया है. इसलिए टाईम टेबल घोषित होने का है.
– प्रा. अरविंद मंगले, समन्वयक, अकरावी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया समिति.