अमर शहीद संत कंवरराम साहिब का 138वां जयंती महोत्सव उत्साह के साथ आरंभ
सुबह दूग्ध स्नान, कलश स्थापना के बाद आरती
दोपहर में गायक सतीश मंधान की मधुरवाणी में हुए भजन
पू. समाधा आश्रम, पू. कंवरराम पंचायत के पदाधिकारी व पू. शदाणी दरबार के सदस्य रहे बडी संख्या में उपस्थित
अमरावती/दि.13- भानखेडा रोड स्थित संत कंवरराम धाम में बुधवार 13 अप्रैल से अमर शहीद संत कंवररामसाहिब का 138वां जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है. यह महोत्सव 16 अप्रैल को सुबह पल्लव साहिब के साथ समापत् होगा. आज शुभारंभ अवसर पर सुबह दूग्ध स्नान, कलश स्थापना के बाद आरती की गई और प्रसाद का वितरण हुआ.
संत कंवरराम साहिब के जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सुबह पू. समाधा आश्रम, पू. कंवरराम पंचायत और पू. शदाणी दरबार के सभी पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे. संत जशनलालजी, संत साई सर्वानंदजी और संत साई राजेशलालजी के सानिध्य में आयोजित इस महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर सुबह 7 बजे आरती की गई. पश्चात सुबह 9.30 बजे संतजी की प्रतिमा का दूग्ध स्नान के बाद कलश स्थापना की गई. सुबह 10 बजे मदाह साहिब व धुनी साहिब का प्रारंभ हुआ. पश्चात दोपहर में गायक सतीश मंधान की मधुरवाणी में भजन हुए और आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इस महोत्सव के दौरान हर दिन सुबह-शाम भक्तगणो के लिए चाय, नाश्ते व भोजन की व्यवस्था की गई है. इश महोत्सव में समाज के सुदामचंद तलडा, लीलाराम कुकरेजा, प्रेमचंद कुकरेजा, सतीश मंधान, सतीश लालवानी, सुरेश हरवानी, सुंदर झांबानी, नानक झांबानी, पवन झांबानी, संजय शादी, घनश्याम डेंबला, शंकर झांबानी, मोहसीन खान, श्रावण राजवानी, शंकर जागवानी, योगेश शादी, भजनलाल राजानी, विनय सावलानी, सुरेश शादी, सदुराम पुंशी सहित अनेक भक्त अपनी सेवा दे रहे है.
* परप्रांतो के असंख्य भक्त महोत्सव में शामिल
संत कंवरराम धाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि तीन दिन चलनेवाले इस महोत्सव में अमरावती के अलावा रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, दुर्ग, राजगांदगांव, जलगांव, भुसावल, लखनऊ, बुर्हानपुर, अमलनेर, नागपुर, इंदौर, अहमदाबाद, राजकोट, मुंबई, उल्लासनगर, दिल्ली, कोलकाता, भोपाल, बडौदा, नाशिक आदि शहरो से असंख्य श्रद्धालु पहुंचेंगे.
* आज रात जादूगर ए-लाल का मनोरंजन कार्यक्रम
महोत्सव के दौरान आज शाम 6 बजे मेगा हेल्थ चेकअप कैंप, 9 बजे स्थानीय कलाकारो का गायन के बाद जादूगर ए-लाल का मनोरंजन कार्यक्रम होगा. साथ ही मंजूश्री आसुदानी तेजवानी का सुमधुर भक्तिमय कार्यक्रम होगा. जिसमें भोपाल की राम-श्याम पार्टी और उल्हासनगर के मोहन भगत भी शामिल रहेंगे. गुरुवार 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे मदाह साहिब व संतो द्वारा सत्संग, शाम 5 बजे धुनी साहिब को भोग साहिब, शाम 7 बजे आरती, रात 9 बजे किशन साई, गायक पिंटू व तबला मास्टर पवन कुमार (लखनऊ), लेखक किशोर लालवानी, निर्माता व निर्देशक तुलसी सेतिया द्वारा तैयार किए गए संत कंवरराम- गुरु, शिष्य परंपरा पर नाटक, उल्हासनगर के अनिल भगत व मोहन भगत द्वारा रोचक प्रस्तुति की जाएगी. 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे मदाह साहिब व संतो द्वारा सत्संग, शाम 5 बजे मदाह साहिब को भोग साहिब, शाम 7 बजे आरती, रात 9 बजे नृत्य की प्रस्तुति और 16 अप्रैल को संतो की मौजूदगी में सुबह पल्लव साहिब के बाद कार्यक्रम का समापन होगा.