अमरावती

शासकीय तंत्रनिकेतन का 20वां पदवीका प्रदान समारोह

विद्यार्थी केंद्रीत उपक्रमों पर जोर- उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री सामंत

* छात्रों की मांग पर परीक्षा का समय बढाया
* लोकशाही मूल्यों की पहचान के लिए संविधान अभ्यासक्रम में शामिल
अमरावती/दि.26 – छात्रों के सर्वांगिण विकास की बात ध्यान में रखकर विद्यार्थी केंद्रीत उपक्रमों पर जोर दिया जा रहा है. कोरोना काल में छात्रों को कई दिक्कतों का सामना करते हुए अध्ययन करना पडा. तब ऑनलाईन परीक्षा समय की मांग थी. लेकिन अब ऑफलाईन परीक्षा पद्धति का स्विकार करना जरुरी है. इसके लिए छात्रों की मानसिकता तैयार करने के लिए प्रचार्य व प्राध्यापकों ने विशेष प्रयास करना जरुरी रहने का प्रतिपादन उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने किया. शासकीय तंत्रनिकेतन के 20वें पदवीका प्रदान समारोह में वे बोल रहे थे. अभियंता भवन में आयोजित इस पदवीका प्रदान समारोह में तंत्रनिकेतन के नियामय मंडल अध्यक्ष डॉ. दत्तात्रय जाधव की अध्यक्षता में पदवीका प्रदान समारोह का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री सामंत ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए प्रत्येक संकट का सामना करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज का आदर्श लेने की बात कहीं. कोरोना काल में ऑनलाईन परीक्षाएं ली गई. लेकिन अब ऑफलाईन परीक्षाएं ली जा रही है. छात्रों की मांग को ध्यान में रखकर परीक्षा का समय बढाकर दिया गया है. प्रश्नसंच उपलब्धता को लेकर भी उचित कदम उठाये गये. छात्रों को अपने हक, कर्तव्य व लोकशाही मूल्यों की पहचान हो, इसलिए अभ्यासक्रम में संविधान का समावेश किया गया है. ऐसा कहते उन्होंने बताया कि, पदवीका वितरण समारोह का स्वरुप छात्र केंद्रीत रहना जरुरी है. पदवीका प्रदान समारोह छात्रों के लिए रहता है, इसलिए इसे छात्र केंद्रीत ही रखा जाएंगा. कई जगहों पर पदवी वितरण समारोह का स्वरुप अंग्रेजकालीन ही है, लेकिन उसे बदलकर छात्र केंद्रीत किया जाएंगा. कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य समेत छात्र व कई मान्यवर बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button