अमरावतीमहाराष्ट्र

23वां राज्यस्तरीय महात्मा फुले सत्यशोधक साहित्य सम्मेलन हुआ

हिवरखेड/दि.5– स्थानीय सर्वोदय शिक्षण समिति हिवरखेड व वर्‍हाड विकास अमरावती के संयुक्त तत्वधान में 23वां राज्यस्तरीय महात्मा फुले सत्यशोधक साहित्य सम्मेलन स्थानीय महात्मा फुले हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में हाल ही में डॉ. रजीया सुल्ताना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस अवसर पर सरपंच सवीता मालपे, पूर्व प्राचार्य रामराव वानखडे, किसान नेता दिलीप भोयर, साहेबराव पाटील, सचिन तायवाडे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. सर्वप्रथम महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महेन्द्र भातकुले ने समता की मशाल जलाकर किया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वागत गीत के साथ मान्यवरों का स्वागत किया. सभी मान्यवरों का शाल श्रीफल देकर सत्कार किया गया. प्रास्ताविक नंदा थोरात ने किया.

Back to top button