अमरावती

मावला संगठन का २३ वा वर्धापन दिन संपन्न

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० -वंचितों की निधर्मी, सामाजिक, सांस्कृतिक,शैक्षणिक व राजनीति उन्नति से सुराज्य निर्मिति के लिए १८ अक्तूबर १९९८ को मावला संगठना स्थापित की गई. देश की दरिद्र रेखा का गलत सर्वेक्षण का सुधार करने, किसानों को बिनब्याज के फसल कर्ज की मांग, वृध्द अपंगों को ७५ रूपये मासिक पेंशन का ५०० रूपये महिना की मांग करना, वंचित आदिवासी मेढवाल, विमुक्त जमाती की उन्नति की योजना पर प्रखरता से आवाज उठानेवाली संगठना ध्येय से चलाते समय अभिमान होता है. मावला यह शब्द संगठना पहले वंचित थी. किंतु आज बड़े-बड़े दिग्गज नेता सामाजिक कार्यकर्ताओं के भाषण मेंं ‘मावला’ यह शब्द आता ही है . यह मावला संगठन की विजय है. आगामी समय में विदर्भ में सार्वत्रित चुनाव में यह संभव होगा. वहां पर मावला संगठना अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे.
उसी प्रकार पंचायत समिति, जिला परिषद, महानगरपालिका, विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर नागपुर में दिसंबर २०२१ चिंतन बैठक व समारोह का आयोजन किया जायेगा. ऐसा मनोगत मावला संगठन के २३ वां वर्धापन दिन पर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष बालासाहब कोराटे ने किया.

Back to top button