अभूतपूर्व व ऐतिहासिक रहेगा संगाबा अमरावती विवि का 38 वां दीक्षांत समारोह
कुलगुरू डॉ. मालखेडे ने आयोजन को लेकर दी जानकारी
* 55019 को पदवी तथा 125 को पदविका प्रदान होगी
* 210 संशोधकों को होगी आचार्य पदवी प्रदान
* 11 सुवर्ण पदक, 22 रौप्य पदक व 21 नकद पुरस्कार वितरित होंगे
* अकोट की अश्विनी हागे को सर्वाधिक 5 सुवर्ण, 4 रौप्य व 2 नकद पुरस्कार
* चांदूर बाजार के किरण इंगले को 6 सुवर्ण व 1 नकद पुरस्कार
* शेगांव के मिथिलेश जोशी को 5 सुवर्ण व अमरावती की अंकिता सातोणे को 5 सुवर्ण, 1 रौप्य व 1 नकद पुरस्कार
अमरावती/दि.23- आगामी 25 मई को अपरान्ह 3 बजे पीडीएमसी परिसर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय का 38 वां दीक्षांत समारोह आयोजीत होने जा रहा है. राज्य के राज्यपाल तथा विद्यापीठ के कुलपति भगतसिंह कोश्यारी की अध्यक्षता में आयोजीत होने जा रहे इस दीक्षांत समारोह में प्रमुख अतिथी के तौर पर राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत द्वारा दीक्षांत भाषण दिया जायेगा. इस अवसर पर विद्यापीठ की व्यवस्थापन परिषद के सभी सम्मानित सदस्य एवं सभी विद्याशाखाओं के अधिष्ठाता विशेष अतिथी के तौर पर उपस्थित रहेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए संगाबा अमरावती विवि के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे द्वारा बताया गया कि, इस आयोजन को भव्य-दिव्य एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु विद्यापीठ की ओर से तमाम आवश्यक तैयारियां की जा रही है.
यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे ने बताया कि, अमरावती विद्यापीठ की स्थापना को 39 वर्ष पूर्ण हो चुके है तथा इस दौरान विद्यापीठ से संलग्नित महाविद्यालयों व पदव्युत्तर शैक्षणिक विभागों द्वारा विद्यार्थियों को लगातार ज्ञान दान का कार्य किया जा रहा है. इस समय संभाग के 398 महाविद्यालय विद्यापीठ से संलग्नित है. जिसमें से तीन महाविद्यालयों को स्वायत्त दर्जा प्रदान किया गया है. ग्रीष्मकाल 2021 में 647 परीक्षाओं का संचालन किया गया. जिसमेंं 2 लाख 24 हजार 671 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की संख्या 2 लाख 3 हजार 156 तथा पूर्व व बहि:शाल विद्यार्थियों की संख्या 21 हजार 515, इसी तरह शीतकाल 2021 में 560 परीक्षाएं ली गई. जिसमें 2 लाख 26 हजार 862 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसके अलावा ग्रीष्मकाल 2022 में 660 परीक्षाओं का नियोजन किया गया है. जिसमें करीब 2 लाख 25 हजार 510 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिनमें महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की संख्या 2 लाख 12 हजार तथा पूर्व व बहि:शाल विद्याथ्रियों की संख्या 10 हजार 510 रहेगी.
इस समय यह जानकारी भी दी गई कि, आगामी 25 मई को आयोजीत होने जा रहे दीक्षांत समारोह में 55 हजार पदवीकांक्षियों को उनकी पदवी तथा 125 विद्यार्थियों को पदविका प्रदान की जायेगी. जिसके तहत विज्ञान व तंत्रज्ञान विद्याशाखा के 26,060, वाणिज्य व व्यवस्थापन विद्याशाखा के 12,164, मानव विज्ञान विद्या शाखा के 11,836, आंतर विद्याशाखिय अभ्यास विद्याशाखा के 5,084, स्वायत्त शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के 537 तथा स्वायत्त शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय (हव्याप्रमं) के 1,029 छात्र-छात्राओं को उनकी पदवी व पदविका प्रदान की जायेगी.
इस पत्रवार्ता में कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे सहित कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख, आयआयएमसी के संचालक डॉ. श्रीकांत पाटील, प्रभारी लेखाधिकारी डॉ. नितीन कोली तथा विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर उपस्थित थे.
* मेधावी छात्र-छात्राओं पर होगी पुरस्कारों की बरसात
इस दीक्षांत समारोह के दौरान विविध परीक्षाओं में उल्लेखनीय यश संपादित करनेवाले मेधावी छात्र-छात्राओं को 111 सुवर्ण पदक, 22 रजत पदक व 21 नकद पुरस्कार ऐसे कुल 154 पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा. इस वर्ष 3 सुवर्ण पदकों व 3 नकद पुरस्कारों के लिए कोई भी विद्यार्थी पात्र नहीं हुआ.
इस वर्ष अकोट स्थित श्री शिवाजी कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा कु. अश्विनी गजानन हागे को 5 सुवर्ण, 5 रौप्य व 2 नकद पुरस्कार. चांदूर बाजार स्थित गो. सी. टोम्पे महाविद्यालय के किरण अजाबराव इंगले को 6 सुवर्ण व 1 नकद पुरस्कार. शेगांव स्थित श्री संत गजानन महाराज अभियांत्रिकी महाविद्यालय के मिथलेश शरद जोशी को 5 सुवर्ण पदक तथा आरोग्य विद्यापीठ अंतर्गत संचालित होनेवाले तथा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत कार्यरत डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय की छात्रा अंकिता अनिल सातोणे को 5 सुवर्ण, 1 रजत व 1 नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. इस वर्ष पदक व पुरस्कार प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों में 111 छात्राओं व 43 छात्रों का समावेश है.
* 210 संशोधकों को डॉक्टरेट
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, संगाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत शिक्षकों एवं संशोधक विद्यार्थियों द्वारा संशोधन का कार्य किया जाता है. जिसके चलते आज तक 4 हजार 798 संशोधकों को आचार्य पदवी प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया है. इसी श्रृंखला के तहत इस दीक्षांत समारोह में भी विविध विद्याशाखा निहाय 210 संशोधकों को आचार्य पदवी प्रदान की जायेगी.
* विद्यापीठ की वेबसाईट पर होगा सीधा प्रसारण
आगामी 25 मई को अपरान्ह 3 बजे शुरू होनेवाले विद्यापीठ के 38 वें दीक्षांत समारोह का विद्यापीठ के युट्युब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जायेगा. साथ ही इसकी लिंक विद्यापीठ की वेबसाईट पर भी प्रसारित की जायेगी, ताकि देश सहित दुनिया में कहीं पर भी रहते हुए संबंधित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों द्वारा इस दीक्षांत समारोह को ऑनलाईन तरीके से देखा जा सके.