अमरावतीमहाराष्ट्र

चौथी राष्ट्रीय फेडरेशन कप कबड्डी स्पर्धा का हुआ शानदार समापन

समापन अवसर पर डेप्युटी सीएम अजीत पवार की रही विशेष उपस्थिति

* अजीत पवार ने यश खोडके को बताया उभरता हुआ युवा नेता
* आयोजन के अंतिम दिन सेमीफायनल व फायनल में हुए रोमांचक मुकाबले
* पुरुषों में इंडियन रेलवे व महिलाओं में हिमाचल प्रदेश की टीमो ने मारी बाजी
अमरावती/दि.5– भारतीय कबड्डी महासंघ के सहयोग से विदर्भ एमेच्युअर कबड्डी एसो., अमरावती जिला कबड्डी एसो. व शोध प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय गाडगे नगर परिसर स्थित मैदान पर विगत 2 मई से चल रही चौथी राष्ट्रीय फेडरेशन कप कबड्डी स्पर्धा का कल रविवार 4 मई की शाम बेहद रंगारंग व शानदार समापन हुआ. इस स्पर्धा के समापन अवसर पर महाराष्ट्र कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष रहनेवाले राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी विशेष तौर पर उपस्थित थे. जिन्होंने अमरावती में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी स्पर्धा के आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए आयोजन में प्रमुख भूमिका निभानेवाले यश खोडके को अमरावती क्षेत्र का उभरता हुआ युवा नेता बताया. साथ ही अमरावती में इस तरह से भव्य स्तर पर कबड्डी स्पर्धा का सफल आयोजन करने को अपने आप में एक बडी बात बताते हुए, इस आयोजन के लिए यश खोडके व उनकी टीम का अभिनंदन भी किया. इस अवसर पर अमरावती की राकांपा विधायक सुलभा खोडके भी प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थी. जो डेप्युटी सीएम अजीत पवार के मुख से अपने बेटे की प्रशंसा सुनकर गौरवान्वित दिखाई दे रही थी.
विगत 2 मई से गाडगे नगर परिसर में गाडगेबाबा समाधि मंदिर के सामने स्थित मैदान पर आयोजित चौथी राष्ट्रीय फेडरेशन कप कबड्डी स्पर्धा के तहत कल आयोजन के अंतिम दिन दो सेमीफायनल व फायनल मुकाबले हुए और महिला व पुरुष गुटों के सेमीफायनल व फायनल मुकाबले बेहद रोमांचक भी साबित हुए. क्योंकि सेमीफायनल में पहुंची टीमों द्वारा फायनल में पहुंचने जद्दोजहद दिखाते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद फायनल मुकाबलों में पुरुष गुट से इंडियन रेलवे व महिला गुट से हिमाचल प्रदेश की टीमो ने विजेता रहने का किताब जीता. गत रोज पुरुष वर्ग के तहत इंडियन रेलवे व राजस्थान की टीम के बीच फायनल मुकाबला हुआ, जिसमें इंडियन रेलवे ने राजस्थान की टीम को 42-18 अंको से पराजित किया. वहीं महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश व इंडियन रेलवे के बीच फायनल मुकाबला हुआ. जिसमें 33-25 के स्कोर पर हिमाचल प्रदेश की टीम ने इंडियन रेलवे पर जीत हासिल की. इसके उपरांत दोनों वर्गों के विजेता व उपविजेता टीमों को आयोजकों द्वारा गणमान्य अतिथियों के हाथों ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

* अमरावती के लिए हरसंभव मदद देने हमेशा तैयार
चौथी राष्ट्रीय फेडरेशन कप स्पर्धा के समापन अवसर पर महाराष्ट्र कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि, अमरावती के लोगों ने विधायक सुलभा खोडके के रुप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया है. ऐसे में अब यह पार्टी की जिम्मेदारी है कि, अमरावती की समस्याओं को दूर किया जाए. अत: विधायक सुलभा खोडके द्वारा अमरावती के विकास हेतु जो कुछ भी मांगा जाएगा, वे उस मांग को जरुर पूरा करेंगे. साथ ही अमरावती में राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने यह भी कहा कि, अमरावती में आगे भी इस तरह के खेल आयोजन होते रहने चाहिए. ताकि बच्चों में खेलो को लेकर रुची बढे और वे आगे चलकर महाराष्ट्र सहित देश का नाम रोशन करें. अत: ऐसे आयोजनों के लिए भी वे भविष्य में हरतरह की मदद करने हेतु तैयार रहेंगे.

* यश खोडके ने सभी सहयोगियों व अमरावतीवासियों के प्रति जताया आभार
ऑल इंडिया फेडरेशन कप महिला व पुरुष कबड्डी स्पर्धा के आयोजन की मेजबानी अमरावती में खिंच लाने में कामयाब रहे. शोध प्रतिष्ठान के अध्यक्ष यश खोडके ने इस आयोजन को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, यह आयोजन विदर्भ एमेच्युअर कबड्डी एसो. व अमरावती जिला कबड्डी एसो. के सहयोग के बिना बिलकुल भी संभव नहीं था और इस आयोजन को सफल बनाने में भारतीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह ठाकुर का योगदान व मेहनत सबसे अधिक रहे. इसके साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजीत पवार द्वारा अमरावती खेल संकुल व विदर्भ क्रीडा संकुल हेतु 78 करोड रुपयों की सहायता उपलब्ध कराने पर आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि, भविष्य में भी वित्तमंत्री के तौर पर अजीत पवार हमेशा ही अमरावतीवासियों की जरुरतों का ख्याल रखेंगे व उन जरुरतों को पूरा करने हेतु आवश्यक निधि उपलब्ध कराएंगे, ऐसी उम्मीद ैहै.

* एअरपोर्ट पर पूर्व मंत्री पोटे ने किया डेप्युटी सीएम पवार का स्वागत
गत रोज नेशनल फेडरेशन कप कबड्डी स्पर्धा के समापन समारोह में शामिल होने हेतु विशेष विमान के जरिए अमरावती पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का विमानतल पर भाजपा शहराध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल द्वारा पुष्पगुच्छ सौंपकर भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर भाजपा के शहर उपाध्यक्ष चेतन पवार भी उपस्थित थे.

* प्रो-कबड्डी के खिलाडियों ने भी दिखाया अपना जलवा
विगत 2 मई से अमरावती में चल रही चौथी राष्ट्रीय फेडरेशन कप महिला व पुरुष कबड्डी स्पर्धा की खासियत यह रही कि, इसमें प्रो-कबड्डी का हिस्सा रहनेवाले कई नामांकित महिला व पुरुष कबड्डी खिलाडियों ने भी अपने कौशल्य दिखाते हुए शानदार खेल प्रदर्शन किया. जिसके चलते दर्शकदीर्घा में मौजूद कबड्डी प्रेमी रोमांचित होते रहे और यह रोमांच लिग मैचेस के साथ-साथ सेमीफायनल व फायनल मुकाबलों में अंत तक बना रहा. पुरुष गुट से पहला सेमीफायनल सर्विसेस विरुद्ध राजस्थान के बीच खेला गया. जिसमें 34-43 अंकों के साथ राजस्थान की टीम विजेता रही. वहीं दूसरा सेमीफायनल इंडियन रेलवे व हरियाणा के बीच खेला गया. जिसमें 38-24 अंको के साथ इंडियन रेलवे ने बाजी मारी तथा राजस्थान व इंडियन रेलवे की पुरुष कबड्डी टीमे फायनल मुकाबले में पहुंची. जहां पर इंडियन रेलवे ने अपने दमदार खेल का प्रदार्शन करते हुए राजस्थान की टीम को 11 अंको के मुकाबले 42 अंको से पराजित किया. इसी तरह महिला गुट में पहला सेमीफायनल इंडियन रेलवे व तमिलनाडू के बीच खेला गया. जिसमें इंडियन रेलवे 38-30 अंको के साथ विजयी रही. वहीं दूसरा सेमीफायनल हिमाचल प्रदेश व हरियाणा के बीच खेला गया. जिसमें 29-28 अंको के साथ हिमाचल प्रदेश की टीम विजेता रही. पश्चात हुए फायनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की टीम ने 33 अंक हासिल कर 25 अंक प्राप्त करनेवाली इंडियन रेलवे की टीम को पराजित किया. जिसके उपरांत विजेता के तौर पर पुरुष गुट से इंडियन रेलवे व महिला गुट से हिमाचल प्रदेश तथा उपविजेता के तौर पर पुरुष गुट से राजस्थान व महिला गुट से इंडियन रेलवे की टीम को आयोजकों द्वारा रंगारंग पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया.

* सभी मुकाबलो में रही शानदार भीड, अंतिम दिन टूटा रिकॉर्ड
विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय फेडरेशन कप कबड्डी स्पर्धा को देखने हेतु कबड्डी प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया और इस कबड्डी स्पर्धा को देखने हेतु गाडगे नगर स्थित मैदान पर बनाए गए सुसज्जित प्रांगण की दर्शकदीर्घा में आयोजन के तीनों दिन कबड्डी प्रेमियों की अच्छी-खासी उपस्थिति रही. साथ ही आयोजन के अंतिम दिन सेमीफायनल व फायनल मुकाबलो को देखने हेतु क्रीडा प्रेमियों की जबरदस्त उपस्थिति ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए. जिससे इस आयोजन की सफलता का सहज अनुमान लगाया जा सकता है.

Back to top button