अमरावतीमहाराष्ट्र
शानदार रहा 70 वां कामगार नाट्य महोत्सव
महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल अकोला का आयोजन
अमरावती/दि.1-महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल अकोला विभाग की ओर से 70 वां कामगार नाट्य महोत्सव 2024-25 हाल ही में अमरावती के सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय के भाउसाहेब लिमये सभागृह में संपन्न हुआ. इस नाट्य महोत्सव में 21 शानदार प्रयोग का मंचन हुआ. स्पर्धा में पूत्रकामेष्टी नाटयप्रयोग में छंदिता की भूमिका निभाने वाली माधुरी कावरे को महिला गुट में उत्कृष्ट अभिनय के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल की ओर से प्रमाणपत्र, नकद पुरस्कार अभिनेता भारत गणेशपुरे के हाथों प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मंचन के लिए प्रा. संतोष ठाकरे का महत्वपूर्ण सहयोग मिला. स्पर्धा का परीक्षण गजानन संगेकर, संजीवनी पुरोहित, श्याम देशमुख ने किया.