अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑर्किड स्कूल मे मनाया देश का 76 वा गणतंत्र दिवस

क्रिडा स्पर्धा का आयोजन

अमरावती-ऑर्किड स्कूल में देश का 76 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया इस अवसर पर क्रिडा स्पर्धा का आयोजन भी किया गया था सर्वप्रथम मान्यवरों के हस्ते ध्वजारोहन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दि गयी.और राष्ट्रगित के बाद विद्यार्थियाेंंने भारतीय संविधान को लेकर अपनने विचार प्रगट किये.और देशभक्ती गीतो कि प्रस्तुती दि.
ध्वजारोहन समारोह में प्रमुख अतिथी के रूप में पुर्व जिप सदस्य प्रकाश साबले, पुर्व पि.एस.आय पृथ्वीराज राठोड,प्रताप देशमुख उपस्थित थे.सभी उपस्थित मान्योवरों ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार प्रगट करते हुये विद्यार्थियो को गणतंत्र दिवस कि शुभकामनाए दि.कार्यक्रम का संचालन स्कूल के छात्र प्रतिनिधी सार्थक इंगले,वृषाली दूपारे, साहिल शेंद्रे,ऐंंजल बोबडे ने किया.व आभार छात्रा प्रतिनिधी धनश्री खंडारे ने माना.इस समय शाला अध्यक्षा गौरी देशमुख,सचिव ममता ठाकरे कोषाध्यक्ष अंगद देशमुख,स्कूल कि प्राचार्य वर्षा राठोड उपस्थित थे.कार्यक्रम को सफल बनाने जया भाकरे, प्रांजली श्रिनाथ सोनाली वानखडे शुभम नागे संगिता पवार ने अथक प्रयास किये.

 

Back to top button