अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले की 841 ग्राम पंचायतों के सामने विभिन्न टैक्स वसूलने की बडी चुनौती

26.82 करोड बकाया

* वित्तीय वर्ष समाप्त होने महज ढाई महीने शेष
* अभी तक 52 फीसदी टैक्स वसूली
अमरावती/दि.27– जिले की 841 ग्राम पंचायतों पर करीब 41 करोड 52 लाख रुपये का बकाया अब तक नहीं वसूला जा सका है. इस तरह सरकारी वित्तीय वर्ष खत्म होने में महज दो से ढाई महीने ही बचे हैं. इसलिए ग्राम पंचायत के सामने टैक्स वसुली की बडी चुनौती है.
जिले की 841 ग्राम पंचायतों को चालू वर्ष के लिए 41 करोड 67 लाख 1 हजार रुपये हाउस टैक्स वसूली का लक्ष्य दिया गया था. इसके अलावा संपत्ति मालिकों पर 26 करोड 82 लाख 77 हजार रुपये पिछला बकाया है. इसके अनुसार ग्राम पंचायतों को 68 करोड 49 लाख 78 हजार रुपये की वसूली का लक्ष्य दिया गया था. इन दस माह में मात्र 26 करोड 97 लाख 34 हजार रुपये की वसूली हुई है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने में चार माह शेष रहने के बावजूद संपत्ति मालिकों पर अभी भी 41 करोड़ 52 लाख 44 हजार रुपये बकाया है. ऐसे में ग्राम पंचायत के सामने दो माह में वसूली की बडी चुनौती है.
ग्रामीण क्षेत्रों में घर टैक्स वसूली की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों की है. इसलिए हर साल जिला परिषद के पंचायत विभाग की ओर से ग्राम पंचायत को वसूली का लक्ष्य दिया जाता है. इसे 14 तहसीलों से पूरा किया जाना है.

* चालू वर्ष में 26 करोड से अधिक रकम बकाया
ग्रामीण इलाकों में टैक्स वसूली की प्रक्रिया धीमी है. चालू वित्तीय वर्ष में नागरिकों पर अब भी 26 करोड 25 लाख 98 हजार रुपये बकाया है. इसके अलावा संपत्ति मालिकों पर 26 करोड 82 लाख 77 हजार रुपये बकाया है. इसमें से वर्ष के दौरान 11 करोड 56 लाख 31 हजार रुपये की वसूली की गयी है.

* टैक्स वसूली में दर्यापुर अव्वल
ैग्राम पंचायतों के टैक्स वसूली में 14 तहसीलों में से दर्यापुर तहसील शीर्ष पर है, जबकि अचलपुर तहसील पीछे है. इसमें दर्यापुर तहसील ने सबसे ज्यादा 56 फीसदी टैक्स वसूला है. जबकि अचलपुर तहसील की टैक्स वसूली केवल 28 प्रतिशत है.

* 15 करोड 41 लाख की वसूली
वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14 तहसील की 841 ग्राम पंचायतों को 41 करोड 67 लाख का लक्ष्य दिया गया था. इसमें से ग्राम पंचायतें जनवरी तक 15 करोड 41 लाख 3 हजार की वसूली कर चुकी हैं. मार्च माह के अंत से पहले ग्राम पंचायत स्तर पर नागरिकों से बकाया विभिन्न प्रकार के टैक्स वसूलने की बडी चुनौती ग्राम पंचायतों के सामने है.

विशेष मुहिम चलाने के निर्देश
हर साल ग्राम पंचायत को टैक्स वसूलने के निर्देश दिए जाते हैं. इस वर्ष भी चालू वित्तीय वर्ष के साथ-साथ पिछले वित्तीय वर्ष के बकाया टैक्स की वसूली के लिए सभी 14 तहसीलों की ग्राम पंचायतों में विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
-बालासाहेब बायस, डेप्युटी सीईओ

Back to top button