अमरावती प्रतिनिधि/दि.10 – तकरीबन 9 वर्षों से फरार आरोपी को फ्रेजरपुरा पुलिस ने जलगांव खान्देश से आज हिरासत में लिया. मिली जानकारी के अनुसार जलगांव खान्देश में रहनेवाले आरोपी चेतन तायडे ने अमरावती पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आनेवाले फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चेतन तायडे फरार हो गया था. फ्रेजरपुरा पुलिस ने 4 अप्रैल 2012 में उसके खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया. वहीं न्यायालय ने भी उसे फरार घोषित किया था. फ्रेजरपुरा पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आरोपी जलगांव खान्देश में छिपा हुआ है. जिसके बाद फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के थानेदार पुंडलीक मेश्राम के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम जलगांव खान्देश रवाना की गई. इस टीम ने जलगांव खान्देश से आरोपी चेतन तायडे को हिरासत में लेकर आज न्यायालय में पेश किया. यह कार्रवाई पुलिस कर्मी सुधीर अकोटकर, हर्ष वानखडे, आशुतोष ठाकुर ने की.