अमरावती

हत्या का प्रयास मामले के फरार आरोपी धरे गए

गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिगो का समावेश

– सीआययू के दल ने की कार्रवाई

अमरावती /दि. 11– दो दिन पूर्व खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में सुशील ढोले पर हुए जानलेवा हमले में फरार आरोपियों को आज गडगडेश्वर परिसर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पकडे गए आरोपियों में दो नाबालिग है. जबकि दुसरे का नाम विरेंद्र उर्फ वीरु पवन वानखडे (18) है.

जानकारी के मुताबिक 9 दिसंबर की रात हनुमाननगर निवासी शुभम अशोकराव ढोले (28) नामक युवक ने खोलापुरी गेट थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह और उसका भाई सुशील ढोले घर के सामने थे तब कुछ युवक दुपहिया वाहन पर वहां पहुंचे और उन्होंने शुभम और सुशील से गालीगलौच की. पश्चात सुशील और उसके दोस्त दगडीपुल से भाजीबाजार की तरफ जा रहे थे तब उक्त युवको ने फिर से ढोले बंधुओं के साथ गालीगलौच की. वीरु वानखडे ने चायना चाकू निकालकर सुशील ढोले पर जानलेवा हमला कर दिया. अन्य युवक भी चाकू निकालकर सुशील को मारने की तैयारी में थे तब शुभम और उसके साथियों ने उन्हें पकडने का प्रयास किया. इसकारण सभी हमलावर युवक वहां से भाग गए. खोलापुरी गेट पुलिस ने धारा 307, 147, 148, 149, 504 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. सीआययू का दल इन आरोपियों की तलाश में था तब जानकारी मिली कि पिछले दो दिन से आरोपी गडगडेश्वर परिसर में छिपे बैठे है. इस जानकारी के आधार पर एपीआई महेंद्र इंगले, उपनिरिक्षक गजानन राजमल्लू, जवान विनय मोहोड, सुनील लासूरकर, जहीर शेख, अतुल संभे, राहूल ढेंगेकार और विनोद काटकर के दल ने विरेंद्र उर्फ वीरु वानखडे और दो नाबालिगो को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों को खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button