अमरावती
चोरी के मामले का फरार आरोपी धरा गया

अमरावती /दि.18 – संतरा चोरी के मामले में नामजद रहने वाले अब्दूल गफूर अब्दूल कादर (53, बिस्मिल्ला नगर, लालखडी) नामक फरार आरोपी को ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर परतवाडा शहर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. साथ ही इस आरोपी के पास से सफेद रंग की झायलो कार भी जब्त कर गई. इस समय पूछताछ में आरोपी ने ब्राह्मणवाडा परिसर में इनामपुर व विश्रोली स्थित संतरा बागानों से अपने साथिदारों के साथ नवंबर 2023 में संतरा चुराने की वारदात को लेकर कबूली दी.