अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रोहित पाल हत्यकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त के विशेष दल की कार्रवाई

अमरावती/दि. 25 – गाडगे नगर थाना क्षेत्र में 22 नवंबर को घटित रोहित पाल हत्याकांड के फरार आरोपी मयूर किशोर सोलंके (20) को पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने आज सोमवार 25 नवंबर को सुबह 10 बजे चांगापुर परिसर से गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकरण में पहले ही दो आरोपी पकडे जा चुके है.
22 नवंबर को रोहित पाल नामक युवक अपने दोस्त प्रतीक को मिलने के लिए चौक पर पानटपरी पर गया था और वहां अपने दोस्त के साथ बातचीत करता हुआ खडा था तब तीन युवकों ने वहां पहुंचकर चायना चाकू से हमला कर रोहित पाल की निर्मम हत्या कर दी थी. इस प्रकरण में पुलिस आयुक्त के विशेष दल के वरिष्ठ निरीक्षक आसाराम चोरमले के नेतृत्ववाले दल ने दो आरोपियों को अकोली परिसर के म्हाडा कालोनी से गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इस प्रकरण का मुख्य सूत्रधार मयूर किशोर सोलंके (20) फरार था. आज पुलिस आयुक्त का विशेष दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि, फरार मयूर सोलंके चांगापुर परिसर में छिपकर बैठा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया और गाडगे नगर पुलिस के हवाले कर दिया. यह कार्रवाई विशेष दल के प्रभारी निरीक्षक आसाराम चोरमले, हेड कांस्टेबल छोटेलाल यादव, इशा खांडे, मंगेश लोखंडे, आशीष डवले, रणजीत गावंडे, अमोल मनोहर, निवृत्ती काकड, गजानन सातंगे, सूरज गाडे के दल ने की.

Back to top button