अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी तहसीलदार से फिरौती मांगने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

धारणी पुलिस ने अमरावती से दबोचा आरोपी

धारणी/दि.24- तहसीलदार प्रदीप शेवाले को फिरौती मांगने वाले गिरोह के फरार आरोपी बबलू यादव को अमरावती से गिरफ्तार किया गया. उसे रविवार को न्यायालय के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार प्रदीप शेवाले ने 12 मार्च 2024 को धारणी पुलिस स्टेशन में फिरौती मांगे जाने की शिकायत दर्ज की थी. इसमें 6 लोगों ने 3 लाख रुपए की मांग की थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी, ऐसा शिकायत में कहा गया था. धारणी पुलिस ने इस प्रकरण में संजय आठवले सहित तीन लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. लेकिन बबलू यादव सहित तीन अन्य फरार थे. शनिवार की शाम गोपनीय जानकारी के आधार पर धारणी पुलिस ने अमरावती शहर के श्याम नगर निवासी बबलू यादव के घर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button