* आरोपी को अमरावती लाया जाएगा
अमरावती/ दि. 8-एक पखवाडा पूर्व सीपी के विशेष दल द्बारा सातुर्णा परिसर में क्रिकेट मैच के दौरान छापा मारा गया था. इस छापे में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. लेकिन मुख्य सूत्रधार अनिल उर्फ कास्को मेटकर फरार हो गया था. उसे अपराध शाखा के दल ने आज मुंबई में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस बुकी को अब अमरावती लाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक 25 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच शुरू था. तब पुलिस आयुक्त डॉ. आरतीसिंह के विशेष दल ने मिली जानकारी के आधार पर सातुर्णा परिसर में छापा मारकर सचिन वासुदेव येरोने (37) नामक सटोरिए को क्रिकेट सट्टा खेलते हुए रंगे हाथ पकड लिया था. आरोपी सचिन अपने घर में मोबाइल पर अलग-अलग बोगस आईडी की सहायता से क्रिकेट सट्टा और वरली मटका लगाते हुए रंगे हाथ पकडा गया था. पुलिस ने उसके पास से 20 हजार रूपये का साहित्य जब्त किया था. पूछताछ में उसने क्रिकेट सट्टे के लिए देशपांडे प्लॉट निवासी कास्को उर्फ अनिल मेटकर से आईडी ली रहने और उसी के पास क्रिकेट सट्टा लगाने की जानकारी दी थी. लेकिन क्रिकेट बुकी अनिल उर्फ कास्को मेटकर फरार होने में सफल हो गया था. इस बुकी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, जवान गजानन ढेवले, चेतन कराले और प्रशांत नेवारे के दल ने आरोपी अनिल उर्फ कास्को को मुंबई में पकड लिया. पुलिस उसे लेकर अमरावती के लिए रवाना हो गई है. इस आरोपी से पूछताछ में क्रिकेट सट्टे के अनेक राज खुलनेवाले है. देर रात तक आरोपी अमरावती पहुंचने की संभावना है.