अमरावती

तुअर का माल लूटकर फरार होनेवाला गिरोह धरा गया

दो लाख रूपए का माल बरामद

खोलापुरी गेट पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 10- खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र से तुअर के माल से लदा वाहन लूटकर फरार होनेवाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से दो लाख रूपए का तुअर का माल और वाहन बरामद कर लिया है. यह कार्रवाई खोलापुरी गेट पुलिस ने की.
मो. साबीर उर्फ पिंटू मो. रफीक (28, कलीमनगर), शाहरूख खान कमाल खान (29, अलीमनगर), शेख नदीम शेख रहमान (42, रोशननगर), शेख असलम उर्फ सोनू शेख हमीद (26, अलीमनगर) व सैय्यद नसीम उर्फ छोटू सैय्यद हैदर (42, सागर नगर, अमरावती) यह गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों के नाम है. इस मामले में प्रवीण जानराव शेलोकार (38, निंभोरा, तहसील भातकुली) ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में शिकायत दी थी. जिसके अनुसार 24 अप्रैल की सुबह 8 बजे प्रवीण शेलोकार का वाहन क्रमांक एम.एच.04/ एफपी- 2897 में 40 बोरे तुअर वहां से तुअर ले जाते समय अज्ञात चोरों ने वाहन समेत तुअर का माल लूटकर ले गए. इस मामले में खोलापुरी गेट पुलिस ने दफा 395 के तहत अपराध दर्ज किया था. इस मामले में खोलापुरी गेट पुलिस थाने की डीबी स्क्वॉड में अलग-अलग स्थानों के सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. तकनीकी ज्ञान का उपयोग करते हुए आरोपियों को जाल बिछाकर धर दबोचा. इस मामले में पुलिस ने उस वाहन के साथ दो मोटर साइकिल व दो लोख रूपए कीमत का तुअर का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त विक्रम साली, सहायक आयुक्त भारत गायकवाड, थानेदार गजानन तामटे, उपनिरीक्षक प्रमोद होलगे, कर्मचारी सुधीर प्रांजले, मंगेश भेलाए, नाजीमोद्दीन सैय्यद, लक्ष्मण कातखेडे, मंगेश हिवराले, विशाल भोसले, सागर मोहोड, सूरज यादव, सायबर सेल के सहायक निरीक्षक रविंद्र सहारे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button