फरार घायल हिस्ट्रीसिटर की युध्दस्तर पर तलाश
कातिलाना हमला करने वाला साथी आरोपी गिरफ्तार
* कडे पुलिस बंदोबस्त में चल रहा था निजी अस्पताल में इलाज
* आदित्य वाइन शॉप के सामने दो हिस्ट्रीसिटरों के बीच चाकू तलवार चलने का मामला
अमरावती/ दि.12 – बीते रविवार की दोपहर फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र पुराना बायपास रोड स्थित आदित्य वाइन शॉप के सामने दो हिस्ट्रीसिटर के बीच चाकू तलवार से कातिलाना हमला किया गया था. इस मामले में बबलू गाडे गंभीर रुप से घायल होने के कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. उसपर भी जानलेवा हमला करने का अपराध दर्ज है, मगर कल शुक्रवार की रात घायल बबलू गाडे पुलिस के तगडे बंदोबस्त के बीच फरार होने में सफल रहा. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. वहीं इसी हमले में शामिल उसके साथी राम अवसरे को पुलिस ने देर रात के समय एमआईडीसी से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है, ऐसी जानकारी फ्रेजरपुरा के थानेदार अनिल कुरलकर ने दी.
बता दे कि, बीते रविवार की दोपहर फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के आदित्य वाइन शॉप में खाली गिलास को लेकर हिस्ट्रीसिटर बबलू गाडे व गोलू चौधरी के बीच विवाद हुआ था. दोनों ने एकदूसरे पर चाकू और तलवार से हमला कर घायल कर दिया. दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस झगडे की खबर लगते ही पूर्व पार्षद भारत चौधरी ने आदित्य वाइन शॉप में अपने साथियों के साथ जाकर जमकर तोडफोड की थी. इस मामले में फे्रजरपुरा पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था.
बबलू गाडे के पेट में चाकू के गहरे घाव लगने के कारण उसकी हालत नाजूक बताई गई थी. जिसके चलते उसे राजापेठ परिसर के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती किया गया था. दूसरी तरफ गोलू चौधरी पर जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे नागपुर रेफर किया गया. इधर निजी अस्पताल में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाकर पुलिस की निगरानी में बबलू गाडे पर इलाज शुरु था. शुक्रवार की रात मौका देखकर बबलू गाडे अस्पताल से फरार हो गया. यह पता चलते ही फे्रजरपुरा पुलिस दल में भगदड मच गई. अस्पताल में लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाले गए. अब पुलिस के सामने बबलू गाडे को खोज निकालने की नई चुनौती खडी हुई है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.
देर रात एमआईडीसी में मिला राम
इसी हमले में बबलू गाडे की तरफ से शामिल राम अवसरे भी फरार था. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस बीच गुप्तचर से फे्रजरपुरा पुलिस को जानकारी मिली की. एमआईडीसी परिसर में आरोपी राम अवसरे घुम रहा है, ऐसी खबर मिलते ही पुलिस का दल एमआईडीसी परिसर पहुंचा. चारों तरफ से घेरा बनाकर बडी ही चालाकी से राम अवसरे को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
पुलिस कर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई
राजापेठ परिसर के निजी अस्पताल में घायल बबलू गाडे पर इलाज शुरु था. इस समय अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया. फिर भी बबलू गाडे पुलिस में आँख में धुल झोंकते हुए अस्तपाल से फरार हो गया. अस्पताल में 3 से 4 पुलिस कर्मचारियों का बंदोबस्त लगाया गया था. उनके रहते हिस्ट्रीसिटर बबलू गाडे फरार होने के कारण अब वहां तैनात पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भी पुलिस आयुक्त की ओर से कार्रवाई हो सकती है, ऐसी चर्चा पुलिस महकमे में शुरु है.
तडीपार होने वाला था बबलू गाडे
जानकारी के अनुसार शहर के कुख्यात हिस्ट्रीसिटर 22 आरोपियों की तडीपारी के लिए सूची तैयार की गई थी. जिसमें से 7 आरोपियों को तडीपार किया जा चुका है. परंतु दशहरा और दीपावली के दौरान बबलू गाडे को तडीपार नहीं किया गया. तडीपारी की सूची में बबलू गाडे का नाम भी शामिल होने की बात पता चली है. इस बीच हुए कातिलाना हमले के बाद बबलू गाडे के स्वास्थ्य में सुधार आने के पश्चात निश्चित ही उसे तडीपार किया जाता था, ऐसा होने से पहले ही बबलू गाडे अस्पताल से फरार हो गया.
जानलेवा हमले के 10 दिन पहले भी हुआ था विवाद
जानकारी यह भी है कि, आदित्य वाइन शॉप पर हुए जानलेवा हमले के 10 दिन पहले बबलू गाडे और गोलू चौधरी के बीच विवाद हुआ था. हालांकि बबलू गाडे तडीपार होने ही वाला था. इस वजह से गोलू और बबलू के बीच उस समय सुलह कराई गई थी. परंतु 10 दिन भी नहीं बीते और दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू तलवार से जानलेवा हमला कर दिया.