अमरावती

माहेश्वरी महिला मंडल का शानदार रहा पदग्रहण समारोह

समाजोपयोगी कार्य कर महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें : एड. रमेश चांडक

अमरावती/दि.15 – माहेश्वरी महिला मंडल महिलाओं का सक्रिय संगठन है. यहां काम करने वाले पदाधिकारी किसी न किसी प्रकार से माध्यम होते हैं. संगठन का उद्देश्य समाज के दुख-दर्द को समझकर उस पर कार्य करना होता है. इसलिए सामाजिक उत्थान का संगठन के पदाधिकारियों को माध्यम बनना चाहिए. देश में आदित्य बिरला ग्रुप, एपीएम रिलीफ फाऊंडेशन जैस कई सामाजिक संस्थाएं व उद्योजक हैं, जो विविध उपक्रमों के लिए आर्थिक सहयोग देने तत्पर रहते हैं. उनके माध्यम से समाजोपयोगी कार्य कर महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें, ऐसा प्रतिपादन विदर्भ माहेश्वरी प्रादेशिक संगठन के अध्यक्ष एड. रमेश चांडक ने किया.
स्थानीय राजापेठ स्थित दीपार्चन लॉन में वैलेंटाइन डे दिन पर माहेश्वरी महिला मंडल का पदग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष चांडक बोल रहे थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सुलभा खोडके, अ.भा. माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री पुष्पलता परतानी, जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश मालानी, निवर्तमान अध्यक्ष वर्षा मालू व सचिव विद्या भैया उपस्थित थे. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि महिलाएं सर्वगुण संपन्न होती हैं. लेकिन अवसर को सोना बनाने की चाह जिन महिलाओं में होती है, वहीं आगे बढ़ पाती है. माहेश्वरी महिला संगठन अपने आप में स्वयंपूर्ण हैं. वहीं पुष्पलता परतानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
इस समय डॉ. सूर्यप्रकाश मालानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने महिलाओं को इस संदर्भ में विशेष जनजागृति कार्यक्रम लेकर उपक्रमों का आयोजन करने का सुझाव दिया. कार्यक्रम की शुरुआत महेश वंदना व दीप प्रज्वलन से की गई. वहीं कोरोना काल में संगठन द्वारा किए गए काम की जानकारी उपस्थितों को दी गई. पश्चात महिला मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्षा रजनी राठी व सचिव राजश्री तापडिया को ससम्मान मंच पर आमंंत्रित कर निवर्तमान अध्यक्ष वर्षा मालू व सचिव विद्या भैया ने अपना पदभार सौंपा.
मंडल की पूर्व अध्यक्षा प्रभा झंवर के मार्गदर्शन व पूर्व अध्यक्ष व सचिव प्रीति डागा, अर्चना लाहोटी, वर्षा मालू, सपना पनपालिया, विद्या भैया, शीतल बूब, सुशीला गांधी विशेष रुप से उपस्थित थी. कार्यक्रम में सहसचिव अर्चना कोठारी, उपाध्यक्ष लता लढ्ढा, कोषाध्यक्ष शीतल बूब, सहकोषाध्यक्ष चंदा भुतड़ा व कार्यकारिणी में जया चांडक, कविता मुंधडा, अनिता मंत्री, सरिता पनपालिया, मीता राठी, सुनीता पनपालिया,डॉ.निर्मल राठी,सुनीता पनपालिया,डॉ.निर्मल राठी, जयश्री लोहिया, निकिता चांडक, शिल्पा साबू,राखी बजाज, कल्पना भैया व मंडल की विभिन्न इकाई के प्रमुख का कार्य सरिता मालानी, वर्षा चांडक, प्रीति सोनी, विद्या भैया ने अपने पद की जिम्मेदारी स्वीकारी. आभार प्रदर्शन सचिव जयश्री तापडिया ने किया.
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में से दो सदस्यों का लकी ड्रा निकाला गया. जिसमें संतोष राठी व गायत्री मोहता विजयी रही. अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर प्रीति डागा व अर्चना लाहोटी ने आभार माना. कार्यक्रम में वर्षा चांडक, मंजूषा राठी, कविता मुंधडा, रैना कलंत्री,नीता मुंधडा,पूजा दम्माणी,विक्की राठी,शोभा राठी, साधना राठी,ललिता जाखोटिया,शीतल मुंधडा,दीप्ति राठी,लता लढ्ढा,काजल साबू,राखी झंवर,रेखा सोनी,श्रावी टावरी,मनीषा मालानी,चंचल राठी,राधिका राठी,सीमा हरकुट, संगीता मंत्री, ज्योति श्रावगी,दीप्ति करवा,सरिता मालानी,शीतल गांधी, ययाति लड्ढा, शशि मुंधडा,सीमा भट्टड, प्रीति भट्टड, किरण मंत्री, पूजा मुंधडा, दीपिका मंत्री,अनीता मंत्री, जया बजाज,विद्या बजाज,शीतल चंदा,हेमा बंग,सीमा सोमानी,शीतल धुत, आरती चितलांगे, प्रीति सोनी,ज्योति जाजू,पुष्पलता इंदानी,प्रियंका भुतड़ा, नम्रता साबू, उमा डागा, नम्रता तापडिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button