अमरावती

संत गुणवंत महाराज मंदिर के नीव का तुषार भारतीय के हस्ते उद्घाटन

राहुल नगर बिच्छू टेकडी ईट भट्टी परिसर में निर्माण हो रहा मंदिर

अमरावती दि.29 – स्थानीय राहुल नगर बिच्छू टेकडी ईट भट्टी परिसर में गौतम दामोदर की जमीन पर समाजसेवक संजय आठवली के संकल्पना से कर्मयोगी श्री संत गुणवंत महाराज के नवनिर्मित मंदिर की नीव का उद्घाटन भाजपा गुटनेता तुषार भारतीय के हस्ते किया गया.
बिच्छू टेकडी में श्री संत गुणवंत महाराज का कलस समेत 19 फीट मंदिर निर्माण की संकल्पना रखी है. इस नवनिर्मित मंदिर की नीव का उद्घाटन भाजपा गुट नेता तुषार भारतीय के हस्ते किया गया. इस समय महापौर चेतन गावंडे, पार्षद सुरेखा लुंगारे, निकिता पवार, विनोद गुलदेवकर, ओमप्रकाश चव्हाण, कृष्णराव वानखडे, विजय गायकवाड उपस्थित थे. मंदिर निर्माण के लिए परिसरवासी मनोज थोरात, सुरेंद्र जांभुलकर, रुपेश सरदार, संजय तायडे, धनराज चक्रे, प्रभाकर मेटांगे, दिवाकर मेश्राम, विनोद दातार, मोहन गडलिंग, रामभाऊ वर्धे ने अभिनंदन किया.

Back to top button