एमडी ड्रग्ज मामले में फरार आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
अपराध शाखा ने अरबाज उर्फ इमरान को किया गिरफ्तार
अमरावती/दि.27 – एमडी ड्रग्ज तस्करी व विक्री मामले में विगत 5-6 माह से फरार रहने वाले अरबाज उर्फ इमरान उर्फ गोलू खान आरिफ खान कुरैशी (23, गवलीपुरा) नामक आरोपी को अपराध शाखा के पथक ने चांदूर बाजार से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जानकारी के मुताबिक अरबाज उर्फ इमरान ही एमडी ड्रग्ज की तस्करी करते हुए स्थानीय ड्रग्ज पेडलरों को माल की सप्लाई किया करता था.
जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली पुलिस ने एमडी ड्रग्ज तस्करी का मामला उजागर करते हुए ड्रग्ज की खेप के साथ वाजिद कुरैशी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ के बाद पता चला कि, उसे अरबाज उर्फ इमरान उर्फ गोलू नामक आरोपी के जरिए ड्रग्ज की खेप मिला करती है. जिसके बाद पुलिस ने गोलू की तलाश करनी शुरु कर दी. लेकिन पुलिस द्बारा पकडे जाने से डरकर गोलू फरार हो गया. ऐसे में विगत 5-6 माह से कोतवाली पुलिस सहित अपराध शाखा पुलिस उसकी तलाश में लगे हुए थे. इसी दौरान अपराध शाखा को जानकारी मिली कि, गोलू इस समय चांदूर बाजार में छीपा हुआ है. इसके बाद अपराध शाखा के पथक ने तुरंत चांदूर बाजार पहुंचकर गोलू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. जिसे कोर्ट में पेश करते हुए उसका पीसीआर मांगा जाएगा. ताकि उससे पुलिस कस्टडी के दौरान पूछताछ करते हुए ड्रग्ज तस्करी से संबंधित अन्य लोगों की जानकारी हासिल की जा सके.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, एसीपी विक्रम साली के मार्गदर्शन तथा क्राइम ब्रॉन्च के पीआई अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में एपीआई पंकज चके्र, एएसआई राजू काले तथा पोकां विशाल वाघपांजर व निखिल गेडाम द्बारा की गई.