8.30 लाख रुपए की 10 किलो चांदी सहित आरोपी दुबई फरार
राजस्थान के कारागीर का कारनामा
* त्रिमूर्ति ज्वेलर्स के संचालक को लगाया चुना
अमरावती /दि. 17– राजस्थान से अमरावती पहुंचे एक आभूषण बनानेवाले कारागीर ने स्थानीय सराफा व्यापारी की दुकान से 8.30 लाख रुपए मूल्य की 10 किलो चांदी लेकर दुबई फरार होने से शहर के सराफा व्यापारियों में हडकंप मच गया है. इस बाबत खोलापुरी गेट पुलिस ने राजस्थान के कारागीर के विरोध में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने उसकी युद्धस्तर पर तलाश शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक फरार आरोपी का नाम राजस्थान के जयपुर जिले में आनेवाले चंदवा जुजानू ग्राम निवासी धर्मवीर सुरजाराम जाट (25) है. जबकि शिकायतकर्ता सराफा व्यापारी का नाम अमित गिरधारीलाल सोनी (52) है. जानकारी के मुताबिक अमित सोनी का सराफा बाजार में त्रिमूर्ति ज्वेलर्स नामक दुकान है. आरोपी धर्मवीर यह पिछले अनेक साल से अमित सोनी के यहां कारागीर के रुप में काम करता था. वह चांदी के आभूषण बनाने का काम करता था. अमित सोनी ने धर्मवीर को 26 मार्च से 2 अप्रैल 2023 के दौरान 8.30 लाख रुपए मूल्य के 10 किलो के आभूषण बनाने दिए. धर्मवीर को हर दिन चांदी गिनकर दी जाती थी और आभूषण लिए जाते थे. लेकिन अचानक रविवार का दिन देखकर धर्मवीर माता-पिता की तबियत खराब रहने का कारण बताकर जयपुर चला गया. आठ-दस दिन होने के बावजूद धर्मवीर वापस न लौटने से अमित सोनी ने उससे संपर्क किया तो उसने कुछ दिन टालमटोल किया और अचानक मोबाइल बंद कर दिया. अमित सोनी द्वारा धर्मवीर को दी गई चांदी और उसके द्वारा बनाए गए आभूषण की जांच की तब उसमें 10 किलो चांदी का फर्क दिखाई दिया. इस कारण अमित सोनी ने अपने स्तर पर जांच की तब धर्मवीर 10 किलो चांदी लेकर दुबई भागा रहने की जानकारी मिलने पर उन्होंने धर्मवीर के खिलाफ 2023 में ही शिकायत दी थी. लेकिन तब से पुलिस स्टेशन में यह शिकायत पेंडींग थी. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने वसंत हॉल में आयोजित की शिकायत निवारण कार्यशाला में यह शिकायत सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त ने इस बाबत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. खोलापुरी गेट पुलिस ने धर्मवीर जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी युद्धस्तर पर तलाश शुरु की है.