आरोपी ने नागपुर से खरीदी थी बम बनाने की सामग्री
मामला आर्वी में एकतरफा प्रेम करने वाले युवक की करतूत का
आर्वी/दि.16– एकतरफा प्रेम में युवती के घर के सामने बम लगाने वाले आरोपी देवेश हिंगवे का पीसीआर 15 मार्च को खत्म हुआ. पीसीआर के दौरान हुई पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि उसने बम बनाने का पूरा सामान नागपुर से खरीदा था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार आर्वी के विठ्ठल वार्ड में एक युवती के घर के सामने 28 फरवरी को बम मिला था. इस मामले में दूसरे ही दिन पुलिस ने देलवाड़ी निवासी युवक देवेश हिंगवे (25) को गिरफ्तार किया था. आरोपी देवेश को प्रथम श्रेणी न्यायालय आर्वी में पेश किया गया जहां न्यायालय ने उसे जेल रवाना कर दिया था. लेकिन मामला बम बनाने से जुड़ा होने के कारण आर्वी पुलिस जिला न्यायालय में आरोपी का पीसीआर मांगने की अर्जी लगाई थी. वहां से मिले आदेश पर आर्वी पुलिस ने देवेश का 7 दिनों का पीसीआर लिया.
इस दौरान पूछताछ में आरोपीदेवेश ने बताया कि उसने 17 फरवरी को नागपुर से बम बनाने के लिए बैटरी, सर्किट प्लेट, लोहे चेन, ग्लूगन,स्विच आदि सामग्री खरीदी थी.उसने पुलिस को बताया कि जब श्रीहरि कॉलोनी में उसका रुम पार्टनर रूम में नहीं था, तब उसने बम बनाया था. देवेश ने यह सब एकतरफा प्रेम के चक्कर में किया था. देवेश जहां अटर्नी के तौर पर काम करता था, वहीं युवती वकालत की प्रैक्टिस कर रही थी. आरोपी देवेश ने यह भी कबूल किया कि उसने जनवरी महीने में भी युवती के मंगेतर युवक को पत्र लिखकर शादी नहीं करने की हिदायत दी थी. देवेश ने इसके बाद भी धमकी दी थी.