अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पटेरिया व गुप्ता हत्याकांड के आरोपियों को मिले कडी सजा

मोरबाग प्रभाग वासियों ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

* दोनों मामलों की सघन जांच करने की मांग उठाई
अमरावती/दि. 6 – स्थानीय मोरबाग प्रभाग में 7 अक्तूबर 2024 को वैभव हुकुमचंद पटेरिया की हत्या हुई थी, साथ ही अभी 2 मार्च को आदर्श राजेश गुप्ता हत्याकांड घटित हुआ है. हत्या की यह दोनों ही वारदाते भीडभाड वाले इलाके में सरेआम घटित हुई है. जिससे मोरबाग प्रभाग के छत्रसाल गंज, मसानगंज, इतवारा बाजार व रतनगंज परिसर के लोगों में अच्छी-खासी दहशत व्याप्त है. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, दोनों हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द, कडी से कडी कार्रवाई की जाए और दोनों मामलों की सघन जांच करते हुए पीडित परिवारों को न्याय दिलाया जाए, इस आशय की मांग का ज्ञापन मोरबाग प्रभाग वासियों द्वारा आज शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में की गई. यह ज्ञापन मोरबाग प्रभाग वासियों द्वारा शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल को पुलिस आयुक्तालय पहुंचकर दिया गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, वैभव पटेरिया हत्याकांड में पुलिस द्वारा पकडे गए तीन आरोपियों को 90 दिन के भीतर चार्जशीट पेश होने से पहले हत्या के मात्र 20 दिन के अंतराल पर जमानत दे दी गई. यह अपनेआप में बेहद आश्चर्य का विषय है. वहीं अब रविवार को इसी परिसर में आदर्श गुप्ता हत्याकांड घटित हुआ है. जिसमें पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मोरबाग प्रभाग वासियों ने यह भी कहा कि, वैभव पटेरिया एवं आदर्श गुप्ता एक ही परिवार के सदस्य थे और वैभव पटेरिया हत्याकांड के आरोपियों को सशर्त जमानत मिलने के कुछ ही दिन बाद आदर्श गुप्ता की हत्या हुई. जिससे स्पष्ट है कि, इन दोनों हत्याकांडों के पीछे कोई मास्टरमाईंड व्यक्ति है. जिसने परदे के पीछे रहकर इन दोनों हत्याकांडो को अंजाम दिया है.
इस प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा कि, पुलिस तो अपना काम बडे मजबूत तरीके से कर रही है. लेकिन कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा कानून की कमियों से खिलवाड करते हुए अदालत में कानून की कमी का फायदा उठा रहे है. साथ ही इस प्रतिनिधि मंडल ने यह भी बताया कि, एक के बाद एक दो हत्याकांड घटित होने के चलते इस परिसर में रहनेवाले लोग अपना मकान-दुकान बेचकर यहां से पलायन करने की मानसिकता में दिखाई दे रहे है. जो अपनेआप में बेहद चिंता का विषय है. अत: इन दोनों हत्याकांडो की गंभीरता को देखते हुए दोनों मामलो की सुनवाई को फास्टट्रैक कोर्ट में किया जाना चाहिए.
इसके साथ ही इस ज्ञापन के जरिए पुलिस को बताया गया कि, दोनों हत्याकांडो में एक जैसे हथियारों का उपयोग किया गया है, दोनों हत्याकांडो में आरोपियों ने एक जैसे समूह बनाकर हमले किए है. दोनों वारदातो में मृतकों के शरीर के एक जैसे हिस्सो पर वार करते हुए उन्हें मौत के घाट उतारा गया. ऐसे में दोनों हत्याकांडों के आरोपियों के आपसी संबंधों और पुरानी गतिविधियों का परीक्षण करना बेहद जरुरी है. ज्ञापन सौंपते समय मोरबाग प्रभाग के छत्रसाल गंज, मसानगंज, इतवारा बाजार व रतनगंज परिसर के अनेकों नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button