शाहरुख हत्याकांड प्रकरण का आरोपी 29 तक रिमांड पर
वरिष्ठो के सामने की गई आरोपी की पेशी

अमरावती/दि. 27 – शहर के पठान चौक परिसर में मंगलवार की देर रात चाकू से गला रेतकर मो. शाहरुख उर्फ शाहरुख दादा की निर्मम हत्या करनेवाले आरोपी शेख समीर शेख मुश्ताक (19) को नागपुरी गेट पुलिस ने कल न्यायालय में पेश कर 29 जून तक पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद इस आरोपी की वरिष्ठो के सामने पेशी भी की गई.
बता दे कि, मंगलवार की रात 1 बजे के दौरान पठान चौक में मो. शाहरुख उर्फ शाहरुख दादा मो. राजीक (26) नामक युवक की बिसमिल्ला नगर में रहनेवाले शेख समीर शेख मुश्ताक (19) ने केवल घूरने के कारण पर से उपजे विवाद के चलते संतप्त होकर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी. इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. घटना के कुछ ही देर बाद नागपुरी गेट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और घटना में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया था. गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश कर 29 जून तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस रिमांड पर लेने के बाद नागपुरी गेट पुलिस ने इस आरोपी की पेशी वरिष्ठ अधिकारियों के सामने की. वहां हुई पूछताछ में आरोपी शेख समीर ने बताया कि, वह रात के समय बिसमिल्ला नगर से पठान चौक के पानठेले पर गुटखा खाने के लिए आया था. वहां पर पहले से ही मृतक मो. शाहरुख खडा था. वह उसे घूरकर देख रहा था. इस बात पर से दोनों में विवाद हो गया. तब उसने पास का चाकू निकालकर उसके गले पर मार दिया. लेकिन पुलिस आरोपी की इस बात पर भरोसा न करते हुए जिस तरह उसने मृतक का गला रेता, यह काम कोई शातीर ही कर सकता है. इस कारण पुलिस आरोपी की अपराधिक पृष्ठभूमि के साथ अन्य बातो को भी सामने रख जांच कर रही है.