अमरावतीमहाराष्ट्र

सरपंच हत्याकांड के आरोपियों को दे कडी सजा

अमरावती /दि. 25– बीड जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण कर उनकी हत्या की गई. इस प्रकरण के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कडी सजा देने की मांग सरपंच सेवा महासंघ के जिलाध्यक्ष रणजीत तिडके ने मंगलवार को ज्ञापन के जरिए की. मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री को दिया गया.
सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही और आरोपियों के साथ रही सांठगांठ कारणीभूत रहने का आरोप ज्ञापन में किया गया. इस प्रकरण के सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित करने, सरपंच देशमुख के परिवार को एक करोड रुपए की सहायता देने, हत्या के पीछे के सूत्रधार को तत्काल पकडने की मांग ज्ञापन में की गई है. इस अवसर पर रणजीत तिडके के साथ अमरावती तहसील अध्यक्ष गजानन देशमुख, जिला संपर्क प्रमुख सचिन मेहरे आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button