अमरावतीमहाराष्ट्र

विशालगढ मामले के आरोपियों को दे कडी सजा

धारणी में सर्वपक्षीय संगठनों की मांग

* एसडीओ के मार्फत मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
धारणी/दि.20– कोल्हापुर जिले के विशालगढ व गाजापुर में हुए मस्जिदों व दरगाह पर हमले के बाद आगजनी करने वालों पर कडी कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को धारणी के सर्वपक्षीय मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर कडी कार्रवाई की मांग की.
मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए पत्र में मुस्लिम समाज व्दारा याद दिलाया गया कि विशालगढ के मुस्लिम समाज व्दारा पुलिस से सुरक्षा मांगने के बावजूद भी उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. असामाजिक तत्वों ने मस्जिद, दरगाह, घरों व वाहनों की तोडफोड कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के लिए उच्च स्तरीय समिती गठित कर छत्रपति संभाजी राजे व उनके साथियों पर कार्रवाई करने की मांग जामा मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी फहीम सेठ, एसएस खान, मौलाना सै. सलीम नदवी, आबीद शेख, इमरान उर्फ गोलू खान, अवैस खान, शाहरुख खान, नासिर सौदागर, उमेर खान, सलमान खान (समाजवादी पार्टी), यासीन शेख, अजीम शेख, अमीन खान, फहीमभाई टेम्पो, रफीक शेख आदि ने की.

Related Articles

Back to top button