अमरावतीमहाराष्ट्र

महिला का विनयभंग कर आरोपी ने खुद को किया घायल

अमरावती /दि.19– चांदुर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरेश्वर आदिमुनी चतूर नामक व्यक्ति ने एक विवाहिता के साथ छेडछाड करते हुए विवाहिता के पति द्वारा टोके जाने पर खुद अपने ही सिर पर ईंट मारकर अपने आप को घायल कर लिया और इसका इल्जाम महिला के पति पर लगाते हुए उसे देख लेने की धमकी दी.
इस बारे में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 18 अप्रैल की रात 12 बजे के आसपास शिकायतकर्ता महिला अपने घर के आंगन में बैठकर कपडे धो रही थी, तभी मोरेश्वर चतूर शराब के नशे में धूत होकर वहां पहुंचा और उक्त महिला के साथ इधर-उधर की बाते करते हुए अचानक ही उसका हाथ पकड लिया. इस समय महिला द्वारा मचाई गई चीखपुकार को सुनकर महिला का पति घर से बाहर आया तो मोरेश्वर चतूर ने महिला और उसके पति से माफी मांगी. साथ ही आंगन में रखी ईंट उठाकर अपने ही सिर पर मारते हुए खुद को घायल कर लिया. जिसके बाद मोरेश्वर चतूर ने इसका इल्जाम महिला के पति पर लगाते हुए अपने लोग लाकर उसे मारने की धमकी दी. इस शिकायत के आधार पर चांदुर रेलवे पुलिस ने बीएनएस की धारा 74 व 351 (2) के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.

Back to top button