अमरावतीमहाराष्ट्र

सेंधमारी का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

अनेक घटनाओं का होगा पर्दाफाश

* भातकुली पुलिस सुपरफास्ट
अमरावती/दि.20– भातकुली पुलिस ने सेंधमारी की वारदात होने के बाद तत्परता से जांच की और सेंधमारी करने वाले चोर को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. भातकुली के थानेदार प्रवीण वांगे ने कहा कि, जिस प्रकार से इस सेंधमार ने चोरी की है, उसी प्रकार से अनेक घरों में चोरी की गई है. इसके चलते इस चोर से अनेक मामलों का पर्दाफाश होने की संभावना है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इंदिरा नगर (अमरावती) निवासी प्रशांत ओंकार रंगारी (32) बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी अनुसार भातकुली टाउन में रहने वाले शिकायतकर्ता प्रमोद किसन कराले के घर में 16 जून को सेंधमारी हुई थी. चोरों ने उनके घर से 15 हजार नकद और सोने के गहने सहित कुल 48 हजार का माल चुरा लिया था. 17 जून की शाम को घटना की जानकारी मिलते ही भातकुली के थानेदार प्रवीण वांगे ने थाने के हेड कांस्टेबल प्रशांत यादव, सुनील पटेल, लक्ष्मण खंडारे, विवेक मोहोड, सागर चव्हाण, मुकेश यादव के साथ मिलकर जांच शुरु की. इस दौरान इस टीम को गोपनीय जानकारी मिली कि, इस चोरी को भातकुली में ही रहने वाले आरोपी प्रशांत रंगारी ने अंजाम दिया है. गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने प्रशांत रंगारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आते ही आरोपी प्रशांत ने चोरी करने की बात कबूल कर ली. परंतु भातकुली पुलिस के ध्यान में आया कि, जिस पद्धति से प्रशांत ने प्रमोद के घर में चोरी की उसी पद्धति से विगत कई महीनों में भातकुली शहर और थाने की हद में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं.

Related Articles

Back to top button