अमरावतीमहाराष्ट्र

वरुड से पकडा गया हाप मर्डर का आरोपी

अचलपुर पुलिस ने लिया हिरासत में

अचलपुर /दि. 7– कुछ युवाओं व नाबालिगों का समावेश रहनेवाली टोलियां की आपसी झगडे में चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में विगत 18 फरवरी से फरार रहनेवाले मुख्य आरोपी जीतू मुकेश हाटे (23, सुदर्शन नगर, फरमानपुरा, अचलपुर) को अचलपुर पुलिस ने वरुड से अपनी हिरासत में लिया है. यह आरोपी खुद को पुलिस की नजर से बचाने हेतु वरुड में छिपा हुआ था.
जानकारी के मुताबिक विगत 18 फरवरी को अचलपुर के मालवेशपुरा में रहनेवेाले रोशन कैलाश चरपटे (19) पर चाकू से जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रुप से घायल किया गया था. इस मामले में कुल 10 आरोपियों को नामजद किया गया था. जिसमें से प्रमुख आरोपी रहनेवाले जीतू हाटे के खिलाफ हाप मर्डर की धाराएं लगाई गई है, परंतु मामला दर्ज होने के बाद से ही जीतू हाटे फरार चल रहा था. जिसके वरुड में छिपे होने की जानकारी मिलते ही थानेदार गजानन मेहत्रे के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी प्यारेलाल जामुनकर व अनिल झरेकर ने बुधवार की रात वरुड पहुंचकर जीतू हाटे को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे अचलपुर पुलिस थाने लाकर पूछताछ करनी शुरु की गई.
विशेष उल्लेखनीय है कि, अचलपुर शहर की संवेदनशिलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने इस हाप मर्डर मामले आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया था.

 

Back to top button