अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोलकाता और बदलापुर की घटना के आरोपियों को चौराहें पर दे फांसी

युवा स्वाभिमान पार्टी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि. 21 – पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के शासकीय मेडीकल कॉलेज की युवा महिला डॉक्टर पर अत्याचार कर उसकी हत्या करने और महाराष्ट्र राज्य के बदलापुर में शालेय छात्रा पर अत्याचार करनेवाले नराधम को चौराहें पर नागरिकों के सामने फांसी की सजा देने की मांग को लेकर युवा स्वाभिमान पार्टी की महिला इकाई ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, संपूर्ण देश में ही नहीं बल्कि विश्व में निषेध व्यक्त की जा रही घटना यानी पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के शासकीय रुग्णालय व महाविद्यालय में प्रशिक्षण लेनेवाली युवा महिला डॉक्टर पर अत्याचार कर उसकी निर्ममता से हत्या की गई. इस घटना के बाद देश के सभी डॉक्टरो ने निषेध व्यक्त किया और आरोपियों पर कडी कार्रवाई करने के लिए मोर्चे और आंदोलन किए गए. साथ ही हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई के बदलापुर क्षेत्र में शालेय छात्रा पर शाला में ही एक नराधम ने अत्याचार किया. इस घटना को लेकर संपूर्ण महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश में तीव्र रोष व्याप्त है. इस घटना के कारण शाला में भी छात्राएं सुरक्षित न रहने के कारण पालको में चिंता व्याप्त है. इसका परिणाम अन्य शालाओं पर भी हो रहा है. पालको को अपनी बेटी सुरक्षित नहीं है, यह भय सताने लगा है. महाराष्ट्र में इस तरह की घटना दोबारा न होने और सरकार द्वारा छात्राओं को सुरक्षित रखने के लिए विशेष ध्यान देकर सुरक्षा बाबत निर्णय लेना चाहिए. साथ ही कोलकाता और बदलापुर की घटना के आरोपियों को भरे चौराहें पर नागरिकों के सामने फांसी देने की मांग ज्ञापन में की गई है. ताकि फिर से ऐसा कृत्य करनेवाले नराधमों पर अंकुश लगे और महिलाओं को सुरक्षा मिले व पीडितो को न्याय मिल सके. ज्ञापन सौंपनेवालो में जिलाध्यक्ष ज्योतिताई सैरिसे, पूर्व पार्षद सुमतीताई ढोके, शहराध्यक्ष अर्चना तालन, अमरावती विधानसभा अध्यक्ष अरुणा चचाने, चंदाताई लाडे, विजय घोडेस्वार, समीक्षा गौटेफोडे, रहिसा परवीन, पल्लवी गोस्वामी, लता अंबूलकर, वंदना जामनेकर, नंदा पाचडे, संगीता कालबांडे, सारिका म्हाला, शोभा किटके, माला खुरसुडे, अश्विनी झोड, मंगला जाधव, प्रेमा लवाले, मीना आगासे, सारिका अवघड, वर्षा फकडे, नूतन वासनिक, रेखा संभे, सिंधु मतलाने, नीता खडसे, कल्पना शर्मा, रोशनी लुचाईवाले, सुनिता कोलमकर, प्रतिभा बोरकर, अश्विनी ढोके, नीता तिवारी, रेणुका खाडे, माया बिजवे, सीमा लवणकर, सुनीता सावरकर, सीमा धवस, कल्पना बनकर, प्रीती देशपांडे, सविता नेवारे, सुषमा मिश्रा, रंजना लगड, अरुणा गाडे, सीमा राऊत, अर्चना खारोले, भूमिका खारोले आदि का समावेश था.

 

Related Articles

Back to top button