अमरावतीमहाराष्ट्र

कोलकाता की घटना के आरोपियों को दे फांसी

जिजाऊ ब्रिगेड ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की मांग

अमरावती/दि.20– पश्चिम बंगाल के आर. जी. कर मेडीकल कॉलेज में पदव्युत्तर वैद्यकीय शिक्षा लेनेवाली एक छात्रा पर दुष्कर्म कर उसकी निर्ममता से हत्या करने के मामले में संबंधित आरोपियों को फांसी सजा मिलने की मांग को लेकर जिजाऊ ब्रिगेड की पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, कोलकाता आर. जी. कर मेडीकल कॉलेज में पदव्युत्तर वैद्यकीय शिक्षा लेनेवाली एक छात्रा पर अपनी ड्यूटी पर कार्यरत रहते उस पर बलात्कार कर उसकी बेरहमी से हत्या की गई. जिस व्यक्ति ने यह घिनौना कृत्य किया उस नराधम को फांसी सजा देने की मांग जिजाऊ ब्रिगेड की तरफ से की गई है. इस घटना को लेकर संपूर्ण देश में तीव्र रोष व्याप्त है. नौकरी करनेवाली और उच्च शिक्षा लेनेवाली महिलाओं में असुरक्षितता की भावना है. जिजाऊ ब्रिगेड ने इस घटना का निषेध करते हुए पीडित युवती को न्याय देने की मांग की है. ज्ञापन सौंपनेवालों में जिजाऊ ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष हर्षा ढोक, सचिव प्रा. मंजुषा पाथरे, महानगराध्यक्ष प्रतिभा रोडे, मनाली तायडे, मयुराताई देशमुख, शीलाताई पाटिल, संध्या देशमुख, विजयाताई देशमुख, अमृता देशमुख, सुरेखा धर्माले, सविता राऊत, सविता मेतकर, विनिता गादे, ज्योति ओगले, वंदन धनके, सुचिता देशमुख, पुष्पा देशमुख आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button