अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लूटपाट करने वाले आरोपी को दबोचा

दुपहिया वाहन सहित 7 मोबाइल जब्त

* बडनेरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.18- बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण व निरीक्षक प्रफुल्ल गीते के दल ने बडनेरा थाना क्षेत्र में राहगिरों से लूटपाट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 7 मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई दुपहिया सहित कुल 1 लाख 44 हजार रुपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम बडनेरा के कुरैशी नगर निवासी शाकीर मोहम्मद उर्फ भोलू नूर मोहम्मद (55) है.
जानकारी के मुताबिक पहुर ग्राम निवासी भावेश अशोक थोरात (30) नामक युवक ने 14 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज की थी कि, वह अपनी सहेली के साथ अंजनगांव बारी रोड के रायसोनी कॉलेज के बाजू में बातचीत करते हुए बैठा था, तब दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और उन्होंने भावेश और उसकी सहेली को धमकी देकर दोनों के पास से 3 मोबाइल और नकद 2 हजार रुपए सहित 36 हजार ुरुपए का माल लूट लिया और फरार हो गये. इस मामले की जांच शुरु रहते बडनेरा पुलिस को जानकारी मिली थी. इस घटना को अंजाम बडनेरा शहर के कुरैशी नगर निवासी शाकीर मोहम्मद ने दिया है. पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की, तब उसने घटना की कबूली दी और उसके पास से 7 मोबाइल और घटना में इस्तेमाल एमएच-27/डीजे-4387 क्रमांक की मोबाइल साइकिल जब्त कर ली. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button