अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुंडलिक बाबा नगर के चोरी का आरोपी दबोचा

गाडगे नगर पुलिस की सफलता

अमरावती/दि. 23- गाडगे नगर थाना अंतर्गत पुंडलिक बाबा नगर में उडाखे के घर पिछले सप्ताह हुई चोरी का पुलिस ने भंडाफोड कर आरोपी प्रथमेश राजू हरदे को शुक्रवार को दबोचा. आरोपी से 11500 रुपए का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई अपराध शाखा यूनिट-1 ने की.
उडाखे के घर के लोग सातारा के कराड गए थे. पीछे से चोरों ने घर का ताला तोडकर देवघर से मूर्तियां व नकदी गायब कर दी थी. अपराध शाखा यूनिट-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के दल ने आरोपी को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने उक्त घर में सेंध की बात कबूल कर ली. पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुटी है. यह कार्रवाई सपोनि मनीष वाकोडे, उपनि प्रकाश झोपाटे, सतीश देशमुख, विकास गुडधे, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, अमोल मनोहर, अलीमउद्दीन खतीब, रोशन माहुरे, किशोर खेंगरे ने की.

Back to top button