
* गाडगे नगर पुलिस की कार्रवाई
अमरावती /दि.25– गाडगे नगर थाना क्षेत्र के मांडवा झोपडपट्टी में 20 अप्रैल को सुधीर समाधान गवई (40) के यहां हुई डेढ लाख रुपए के चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से कुल 2 लाख 33 हजार 780 रुपए का माल जब्त किया है. इस आरोपी ने खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र की भी चोरी की कबूली दी है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अमन किशोर राउत (19) है.
जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को मांडवा झोपडपट्टी निवासी सुधीर समाधान गवई (40) ने गाडगे नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की थी कि, 17 अप्रैल की रात उसकी साली का हल्दी कार्यक्रम रहने से वह घर में ताला लगाकर परिवार के साथ रात 8 बजे वलगांव रोड स्थित कर्तव्य लॉन में गया था. कार्यक्रम में जाने के पूर्व सुधीर की पत्नी अपनी घर की लोहे की अलमारी में एक 11 ग्राम की सोने की चैन सहित कुल 1 लाख 50 हजार मूल्य के सोने के आभूषण रखे और अलमारी की चाबी छिपाकर रखी थी. रात 1.30 बजे के दौरान कार्यक्रम निपटाकर वह घर पहुंचे. उसके पूर्व सुधीर का साला धर्मपाल इंगोले और भतीजा साकार गवई घर पहुंचा और पानी पीकर घर को बिना ताला लगाये बाहर चला गया. 5 से 10 मिनट में सुधीर और उसकी पत्नी घर पहुंचे, तक घर का सामान अस्त व्यस्त पडा था और लोहे की अलमारी में से सोने के आभूषण गायब थे. मामले की शिकायत गाडगे नगर थाने में दर्ज की गई. पुलिस ने धारा 305 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. घटनास्थल भेंट देकर सुधीर गवई से भी जानकारी ली. पश्चात उन्हें जानकारी मिली कि, कुख्यात सेंधमार अमन किशोर राउत परिसर में घूम रहा है. इस आधार पर डीबी स्क्वॉड के दल ने उसकी तलाश कर उसे कब्जे में लिया. पूछताछ में उसने चोरी की कबूली दी. इस आरोपी ने सुधीर गवई के घर से चुराये आभूषण अकोट के सराफा बाजार में बेचे रहने की जानकारी दी. इसके मुताबिक पुलिस ने अकोट पहुंचकर संबंधित सराफा व्यापारी से 25 ग्राम सोना जब्त किया. आरोपी अमन राउत ने खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र की एक घटना की भी कबूली दी है. साथ ही इस आरोपी के पास से एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है. कुल 2 लाख 33 हजार 780 रुपए का माल आरोपी से जब्त कर पुलिस आगे जांच कर रही है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक आयुक्त अरुण पाटिल, निरीक्षक ब्रह्मा गिरी, निरीक्षक दहातोंडे के मार्गदर्शन में की गई.